26 सौ स्क्वायर फीट लंबा चौड़ा मंदिर तीन वर्षों में बनकर होगा तैयार
  • रविवार को मंदिर कमिटी की बैठक में लिया गया निर्णय, दान दाता का नाम होगा अंकित

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती। उत्तर बिहार का मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बलवाहाट, कांठों स्थित मटेश्वर धाम मंदिर का नवनिर्माण किया जाएगा। पांच करोड़ की लागत से तीन वर्षों में 26 सौ स्क्वायर फीट लंबा चौड़ा 125 फीट ऊंचा नया मंदिर बनेगा।

मंदिर न्यास समिति की बैठक में उपस्थित लोग

रविवार को बाबा मटेश्वर धाम परिसर में न्याय समिति की एक बैठक कमेटी के अध्यक्ष सह पूर्व विधयाक डॉ अरुण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से पुराने मंदिर की जगह नए मंदिर निर्माण के निर्माण पर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से पुराने मंदिर की जगह नए मंदिर के निर्माण पर एक मत से सहमति बनी।

ये भी पढ़ें : उत्तर बिहार का मिनी बाबा धाम को अब तक नहीं मिला पर्यटन विभाग से दर्जा

मंदिर कमिटी के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने बताया कि बैठक बाद इंजिनियर अरूण कुमार को बुला कर नए मंदिर निर्माण की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इंजिनियर अरूण कुमार ने मंदिर के आसपास की मापी की गई। नए मंदिर का क्षेत्रफल 26 सौ स्क्वायर फीट होगा। वही 125 फीट ऊंचा गुंबद होगा। मंदिर निर्माण में करीब पांच करोड़ की लागत आने की बात कही जा रही है।

मापी करवाते इंजिनियर अरूण कुमार

अध्यक्ष सह पूर्व विधयाक ने आमजनों से आग्रह किया है कि मंदिर निर्माण में सभी लोग आगे आये एवं अधिक से अधिक संख्या में मंदिर निर्माण में अपना योगदान दे। उन्होंने कहा कि एक लाख रुपये से अधिक का सहयोग करने वाला दाता का नाम मंदिर के शिलापट्ट पर अंकित किया जाएगा। एक से दो दिन में नए मंदिर निर्माण का नक्शा तैयार हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : बाबा मटेश्वरधाम में भव्य बनेगा भैरवनाथ मंदिर, हुआ भूमिपूजन

उन्होंने कहा कि सांसद भाई दिनेश चन्द्र यादव की दिली इच्छा थी कि दिवारी स्थान के बाद इस मंदिर का भी कायाकल्प हो। उन्होंने कहा कि सांसद के दिशा निर्देश बाद आज बैठक कर उनकी सोच पर मुहर लग गया है। उनके देख रेख में इस मंदिर का भी कायाकल्प होगा जो उत्तर बिहार का अलग शिव मंदिर नजर आएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए अलग से एक बैंक खाता खोला जाएगा।

इस मौके पर सचिव जगधर यादव, सत्य नारायण सिंह, जितेन्द्र सिंह बघेल, रामावतार यादव, विनोद कुमार सिंह, कांवरियों संघ के अध्यक्ष मुन्ना भगत, ब्रह्मदेव तांती, शिव नारायण राम, कृत नारायण राय, जवाहर गुप्ता, अमरेन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार उर्फ पिक्कू, शबनम कुमारी, कृष्ण कन्हैया खेतान, धर्मवीर सिंह, कपलेश्वर पौद्दार, भोलेन्द्र राय, शिवेंद्र पौद्दार, चन्द्र किशोर यादव, राम प्रवेश राम, अरविंद, ललीत झा, हरि मोहन झा, रूपेश, पवन, त्रिलोकी झा, मुकेश यादव, सहदेव रजक, मो इस्लाम, सज्जन ठाकुर, सौरव कुमार, राजकुमार ठाकुर, सिकेन्द्र साह, अरूण यादव, विलास मल्लिक, प्रमोद मल्लिक सहित अन्य मौजूद रहे।

YOU MAY ALSO LIKE : Suzuki WagonR Limousine 7 Door Modification Cost Rs 2.3 L – Owner Shares New Details https://www.rushlane.com/suzuki-wagonr-limousine-7-door-12389030.html