टोकन सिस्टम पोषाहार वितरण के संबंध में सेविकाओं की बैठक आयोजित कर दी गई जानकारी

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले में कड़कड़ाती ठंड का प्रकोप जारी है। इस ठंड मे सेविकाओं को मात्र एक प्लाटिक के तिरपाल पर बैठा कर टोकन सिस्टम से पोषाहार वितरण की जानकारी देने का मामला सामने आया है। इस दौरान दर्जन भर सेविका तिरपाल छोटा होने की वजह से जमीन पर ही बैठ बैठक में ट्रेनिंग लेती रही।

यह पूरा माजरा शनिवार का है जब सिमरी बख्तियारपुर बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ जयश्री दास की अध्यक्षता में सेविका की एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में सीडीपीओ सहित अन्य पदाधिकारियों के लिए तो कुर्सी की व्यवस्था कर दी गई लेकिन सेविकाओं को कुर्सी के बजाय जमीन ही नसीब हुआ।

ये भी पढ़ें : सर्वेक्षण रिपोर्ट शत-प्रतिशत अपलोड करना करें सुनिश्चित नहीं तो होगी कार्रवाई :डीपीओ

करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक में कुछ सेविका तिरपाल पर तो कइयों को खुली जमीन ही नसीब हुई। बैठक में सीडीपीओ ने स्पष्ट रूप से सभी सेविका को निर्देश दिया कि हर हाल में लाभार्थी से टोकन प्राप्त के बाद ही पोषाहार का वितरण करे। अगर किसी प्रकार की परेशानी होती है तो कार्यालय से संपर्क करें।

बैठक में सीडीपीओ ने बताया कि आंगनबाड़ी पोषक क्षेत्र के लाभुक का सूची बिहार सरकार के एनआईसी पर अपलोड है ये सूची लॉक डाउन के दौरान एवं सेविका को दिए मोबाइल से अपलोड किया गया था। जिसमे लाभुक का मोबाइल नंबर भी दर्ज है‌। जब सरकार ने ओटीपी सिस्टम लागू किया था तो पूरे प्रदेश की सेविका के द्वारा इनका विरोध किया गया था‌‌। सेविका के विरोध के बाद अब आइसीडीएस टोकन सिस्टम से पोषाहार बांटने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें : सहरसा : कार्य में लापरवाही के आरोप में 17 सेविका व एक आशा को चयनमुक्त का आदेश

सीडीपीओ जयश्री दास ने बताया कि दिसम्बर से मार्च तक एक साथ लाभुक के मोबाइल पर चार माह का अलग अलग पांच डिजिट का टोकन भेज दिया है। अब सेविका लाभुक से यही टोकन लेकर मोबाइल से वैरिफाई करेगी एवं लाभुक को पोषाहार उपलब्ध करायेगी।

टोकन सिस्टम में ये है परेशानी : आइसीडीएस के टोकन सिस्टम लागू किये जाने के सेविका अब भी विरोध कर रही है‌। सेविका का कहना है कि चूंकि 5 डिजिट का टोकन लाभुक के मोबाइल पर आयेगा तो पहली बात ये है कि कोई पाँच डिजिट टोकन को सुरक्षित नही रख पाता है। कुछ लोग इसे डिलीट कर देते है.अधिकांश लाभुक को पता भी नही है कि ऑनलाइन करते समय कौन – सा नंबर दिया गया था।

ये भी पढ़ें : सेविका बहाली में धांधली की शिकायत, पोषक क्षेत्र से बाहर बता नहीं किया चयन

कई का मोबाइल बंद, खराब है या कई लाभुक के पास मोबाइल ही नही है। इस तरह लाभुक को राशन देने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वही फर्श पर सेविकाओं के बैठाने के संबंध में सीडीपीओ से पुछा गया तो उन्होंने बताई कि हम नए आए है संसाधन की कमी है धीरे धीरे संसाधन की खरीद की जा रही है। जल्द सब कुछ ठीक हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : सीडीपीओ कार्यालय में तालाबंदी कर सेविका सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

इस मौके पर एलएस पुनिता कुमारी, दीपशिखा, लूसी कुमारी, सोनी प्रकाशन, संजू कुमारी, प्रखंड परियोजना सहायक, गौरव कुमार, गोरी शंकर, अनुरुद्ध कुमार आदि मौजूद थे।

चलते चलते ये भी पढ़ें : Xiaomi Mi10i समेत ये शानदार स्मार्टफोन जनवरी में भारत में होंगे लॉन्च, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स https://www.jagran.com/technology/tech-news-upcoming-smartphones-in-india-in-january-2021-these-upcoming-smartphone-including-xiaomi-mi-10i-to-be-launch-soon-here-