लैपटॉप, फोटो स्टेट, लेमिनेशन मशीन सहित अन्य सामानों की हुई चोरी
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : ठंड का मौसम की हल्की शुरुआत के साथ चोरों के हौसले बुलंद होने शुरू हो गए हैं। सहरसा जिले के बलवाहाट ओपी क्षेत्र के खोजूचक के समीप अज्ञात चोरों ने एक किसान सुविधा केंद्र का ताला तोड़कर उसमें रखे हजारों के सामानों पर हाथ साफ कर दिया है।
पीड़ित दुकानदार मो अहमद ने बलवाहाट ओपी पुलिस को लिखित सूचना देकर मामले से अवगत कराते हुए अज्ञात चोर का पता लगाते हुए चोरी हुई सामानों की बरामदगी की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें : सलखुआ : चोरी के लोहे के पाइप के साथ दो चोर को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि अन्य दिनों की भांति शुक्रवार शाम सात बजे के बाद दुकानदार बंद कर अपने घर चला गया। जब दुसरे दिन शनिवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि दुकान का ताला तोड़कर कर नीचे फेंका हुआ है। जब अंदर रखे सामानों को देखा तो लैपटॉप, फोटो स्टेट मशीन सहित अन्य समान गायब है।
इतना ही नहीं बगल के सब्जी फुटकर दुकान में रखे सब्जी भी चोरों ने चुरा लिया। इस संबंध में बलवाहाट ओपी प्रभारी हरेश्वर सिंह ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में मामले की जांच की जा रही है।
चलते चलते ये भी देखें : नीतीश कुमार की सिमरी बख्तियारपुर में चुनावी सभा…!