शहर के मीर टोला स्थित कबाड़ी दुकान से हुई गिरफ्तारी, जांच में जुटी पुलिस

सहरसा : सदर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के मीर टोला से अपराध की योजना बनाते तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से लोडेड देशी पिस्तौल बरामद किया गया। इस मामले में सदर पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर 20 नवंबर की रात सदर थाना के पुसअनि लियाकत अली खान पुलिस बलों के साथ गश्ती कर रहे थे। शहर में गश्ती के दौरान ही उन्हें सूचना मिली कि शहर के मीर टोला स्थित विजय कुमार चौधरी के कबाड़ी दुकान में कुछ बदमाश अपराध की योजना बनाने के लिए जुटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें : सहरसा : सदर अस्पताल परिसर बना रणक्षेत्र, दो पक्ष में हुई जमकर मारपीट

इसी सूचना पर पुलिस ने कबाडी दुकान में छापामारी की तो दुकान के बाहर एक काले रंग की यामाहा मोटर साइकिल नंबर बीआर 1 डी- 7438 खड़ी थी। कबाड़ी दुकान में तीन लोग बैठे हुए थे। जो पुलिस दल को देखते हुए भागने लगे तो उसे खदेड़कर पकड़ा गया। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम विजय कुमार चौधरी, धीरज कुमार चौधरी उर्फ अनीश कुमार दोनों बेंगहा एवं तीसरा अंकज कुमार सोनी सराही कब्रिस्तान चौक का रहनेवाला बताया।

ये भी पढ़ें : बख्तियारपुर : एक जानदार थानाध्यक्ष जिनके नौ माह के कार्यकाल में नहीं हुई एक भी हत्या..!

बदमाशों के शरीर की जांच की गयी तो विजय कुमार चौधरी के कमर से एक लोडेड पिस्तौल, धीरज कुमार चौधरी के कमर से एक बोतल विदेशी शराब और मोबाइल एवं अंकज कुमार सोनी के जेब से एक जिदा कारतूस बरामद किया गया। सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि इस मामले में तीनों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इनपुट-दैनिक जागरण।

चलते चलते ये भी पढ़ें : बिहार में 7200 करोड़ की लागत से बनेगा पहला फोरलेन एक्सप्रेस-वे, चार घंटे में तय होगी पटना की दूरी https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/first-fourlane-expressway-in-bihar-via-aurangabad-patna-darbhanga-jainagar-work-to-be-start-in-few-months-skt