नामांकन बाद विवाह भवन में बैठक को किया संबोधित
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए होने वाले चुनाव को लेकर शुक्रवार को सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश साहनी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
दोपहर बाद अनुमंडल कार्यालय अपने प्रस्तावक एवं समर्थक के साथ पहुंच निर्वाची पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार के समक्ष अपने नामजदगी के पर्चे दाखिल किया। पर्चा दाखिल करने के बाद निकलने पर समर्थकों ने उन्हें फुल मालाओं से लाद उनका स्वागत किया।
वीआईपी सुप्रीमों मुकेश सहनी ने किया सिमरी बख्तियारपुर से नामांकन….!
Gepostet von Brajesh Ki Baat News am Freitag, 16. Oktober 2020
वहां से पैदल लोगों का अभिवादन स्वीकार करते बाजार का भ्रमण करते हुए कानू टोला स्थित विवाह भवन पहुंचा। वहां बैठक को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि बख्तियारपुर में हमारी पार्टी ने उपचुनाव लड़ी थी। जिसमें हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा था और अब मैं खुद यहां से चुनाव लड़ रहा हूं। जीत के बाद जो सुस्त पड़े विकास को कार्य को तेज रफ्तार में किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आपको पता है कि हम अपने पार्टी के प्रमुख है। हमारी पार्टी एनडीए गठबंधन में सहयोगी दल है। निश्चित तौर पर हम अगर चुनाव जीतकर जाते हैं बड़ी जवाबदेही हमें मिलेगी और सिमरी बख्तियारपुर के विकास की रफ्तार को बढ़ाया जायेगा। अगर आपके इलाके का कोई नेता विधानसभा में पहुंचता तो विकास अधिक होगा।
उन्होंने कहा कि हर साल बाढ़ के समय इस इलाके में घूमता हूँ। मैं चाहूंगा कि तटबंध के अंदर के लोगों आवाजाही की सुविधा के लिए के लिए पुल बनाने का काम हो। बिहार की 12 करोड़ जनता ने मन बना लिया है दोबारा एनडीए की सरकार को बिहार में लाना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में 15 सालों में विकास का कार्य किया है। हर बिहारी को यह सोचना हैं कि पंद्रह साल पुराने बिहार में नहीं जाना है एवं नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करना है।
उन्होंने कहा कि अब जनता जागरुक हो चुकी है। मेरा सिमरी बख्तियारपुर से विशेष लगाव रहा है। मैंने लोकसभा चुनाव से सिमरी बख्तियारपुर से जुड़ा रहा हूँ। मेरी पार्टी ने सिमरी बख्तियारपुर से उपचुनाव लड़ा। जिसमें हमारी पार्टी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और एक बार फिर हमें जीता कर भेजिये।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह, जदयू चंद्रदेव मुखिया, भोगी साहनी, दिनेश निषाद, रामरतन, ऋषि देव, प्रवक्ता हीरा भगत, वीआईपी जिला अध्यक्ष रेशमा शर्मा, संजीव भगत, अरबिंद भगत, यशवंत पटेल, नीलम भगत, बेचने राम, विजय कुमार वीएस, राजकिशोर सिंह आदि ने संबोधित किया।
ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर से वीआईपी प्रत्याशी मुकेश सहनी के लिए एकजुट हुआ एनडीए