आठ बाहरी प्रत्याशी सिमरी बख्तियारपुर का एमएलए बनने को हैं मैदान में
  • कोई पटना तो कोई दरभंगा और कोई है सीतामढ़ी का रहने वाला

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे कुल 22 प्रत्याशी मैदान में दिन रात मेहनत कर एमएलए बनने की चाह पाल रहें हैं।

इस बार इतनी संख्या प्रत्याशियों की हो गई है कि यह जिले के चारों विधानसभाओं में टॉप पर बन गया उम्मीदवार की संख्या के मामले में। और एक बात जो सबसे अगल है वो है कि यहां से चुनाव लड़ रहे आठ प्रत्याशी यहां का रहने वाला नहीं है। इन आठ प्रत्याशीयों का सिमरी बख्तियारपुर से नाता नहीं रहा है फिर भी ये लोग यहां से एमएलए बनने को मैदान में हैं।

ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में 22 प्रत्याशी मैदान में, चुनाव चिन्ह आवंटित

कौन-कौन प्रत्याशी है बाहरी : इस कड़ी में पहला नाम आता है वीआईपी सुप्रीमों मुकेश सहनी का उसके बाद लोजपा के संजय कुमार सिंह, एनसीपी के विनय कुमार मिश्र, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के उपेन्द्र सहनी, बसपा के सोना कुमार, लोकप्रिय समाज पार्टी के राजेश कुमार, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के सुन्दरम एवं निर्दलीय उपेन्द्र यादव शामिल हैं।

कौन है कहां से : मुकेश सहनी अफजला गांव, बिरौल दरभंगा के हैं रहने वाले तो संजय सिंह सौनवरसा कचहरी के धकजरी भरौली निवासी है। वही विनय कुमार मिश्र मधेपुरा जिले के माणिकपुर नेहाल पट्टी, उपेन्द्र सहनी सीतामढ़ी पकरी, सोना कुमार सोनवरसा राज लगमा ड्योडी, राजेश कुमार पटना सोनार गुहरहट्टा पटना सीटी, सुन्दरम सहरसा गंगाजल तो उपेन्द्र यादव सौरबाजार के भवानीपुर अगजैबा का है रहने वाला।

ये भी पढ़ें : एलजेपी सत्ता में आई तो सलाखों के पीछे होंगे नीतीश कुमार: चिराग पासवान – https://navbharattimes.indiatimes.com/elections/assembly-elections/bihar/news/bihar-assembly-election-2020-chirag-paswan-says-nitish-kumar-will-be-behind-bar

हालांकि मुकेश सहनी एवं सोना कुमार, उपेन्द्र यादव को सिमरी बख्तियारपुर की जनता विभिन्न प्रकार से जानती है सोना कुमार उपचुनाव में यहां मैदान में भाग्य अजमा चुके हैं वो दुबारा चुनाव में ही नजर आए है। वहीं मुकेश सहनी अपने स्वजातीय लोगों के बीच आते जाते रहे हैं। वही उपेन्द्र यादव हर चुनाव में धरती पकड़ प्रत्याशी की पहचान रखते हैं। लेकिन बाकी आधा दर्जन प्रत्याशी पहली बार मैदान में उतरने के उपरांत यहां से नाता जोड़ने जा रहे हैं।

चलते चलते ये भी देखें : केलवा के पात पर….!