गुरुवार तक नाम वापसी का है तिथि, फिर चुनाव चिन्ह होगा आवंटित

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने वाले सभी 23 प्रत्याशियों का नाम स्कूटनी उपरांत वैद्य पाया गया। निर्वाची पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 23 अक्टूबर तक जो प्रत्याशी नाम वापस लेना चाहते हैं वो नाम वापस ले सकते हैं। वहीं उसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा।

निर्वाची पदाधिकारी

वैद्य पाए गए अभ्यर्थियों के नाम इस प्रकार है दल के साथ : मुकेश सहनी (वीआईपी), उमेश सहनी( राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी), सुलेन्द्र दास (निर्दलीय), युसूफ सलाउद्दीन (आरजेडी), डोमी शर्मा (निर्दलीय), राजेश कुमार (स्वतंत्र लोकतांत्रिक पार्टी), खगेश कुमार (निर्दलीय), चन्द्र मणि (पूर्वाचल महापंचायत पार्टी), रितेश रंजन (निर्दलीय)।

अनुमंडल कार्यालय

जफर आलम (जाप), पिन्टू शर्मा (लोजपा सेकुलर), धीरेन्द्र चौधरी (निर्दलीय), तरूण कुमार झा (निर्दलीय), वंदन कुमार सिंह (निर्दलीय), विनय कुमार मिश्र (एनसीपी), उमेश चंद्र भारती (आदर्श मिथिला पार्टी), संजय कुमार सिंह (लोजपा), पारस पासवान (बहुजन मुक्ति पार्टी), सोना कुमार (बसपा), मो हसीम(समता दल, प्रगतिशील), योगवीर राय (निर्दलीय), सुन्दरम उर्फ सोनू ( रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, अठावले), उपेन्द्र यादव (निर्दलीय) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : Kanhaiya Kumar: ‘It’s not a referendum on Modi, absolutely not… Talk to anyone in Bihar, the anger is against Nitish’ https://indianexpress.com/elections/kanhaiya-kumar-interview-bihar-elections-nitish-kumar-narendra-modi-6821555/