रानीबाग एवं डाक-बंगला चौक तक चलाया गया बुल्डोजर, मुख्य बाजार का सब्जी बिक्रेता जाएंगे हटियागाछी
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर प्रशासन द्वारा दुसरे दिन भी अवैध अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाया गया। बुधवार तक प्रखंड मुख्यालय कार्यालय तक चलाए गए अभियान की शुरुआत दुसरे आगे डाक बंगला चौक तक किया गया। वहां से फिर रानीबाग की ओर अभियान चलाया गया।
गुरुवार को दूसरे दिन के अतिक्रमण अभियान की अगुवाई नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार प्रसाद, सिमरी बख्तियारपुर अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार एवं नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि मोजाहिद आलम सहित भारी संख्या में पुलिस के द्वारा किया गया।
निर्धारित समय दस बजे से प्रखंड मुख्यालय से आगे अभी की शुरुआत की गई जो डाकबंगला चौक तक गया। डाक बंगला चौक के समीप एक पान दुकान गुमटी हटाने के दौरान नीचे एक जहरीला देखें जाने के कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया।
यहां से अभियान रानीबाग की ओर कुच किया। चौधरी टोला चौक से आगे दोनों ओर एक एक जेसीबी मशीन अतिक्रमण हटातो आगे बढ़ते चले गए इस दौरान लोगों की भीड़ दर्शक बन साथ साथ चलते रहे। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मेले जैसा दृश्य रंगिनियां गांव चलता रहा है। हालांकि रानीबाग में अवैध अतिक्रमणकारियों पहले ही अपने सेड छप्पर हटा लिए थे सिर्फ सड़क किनारे पक्कीकरण को तोड़ आगे बढ़ता गया।
रोड पर बने पक्के मकान वालो को भेजा जाएगा नोटिश : अतिक्रमण हटाने के दौरान सिमरी बख्तियारपुर में आधा दर्जन बिल्डिंग भी अवैध अतिक्रमण की जद में आया लेकिन कानुनी अड़चन की वजह से बिल्डिंग नहीं ढाहा गया। पदाधिकारियों ने बताया कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर लिया गया है आवश्यक प्रक्रिया पुरी करने के बाद इन बिल्डिंग पर भी बुल्डोजर चलेगा।
मुख्य बाजार का सब्जी बिक्रेता हटियागाछी जाएंगे : मुख्य बाजार अतिक्रमण हट जाने के बाद सब्जी बिक्रेता फिर सड़क किनारे दुकान ना लगा ले इसके लिए सभी सब्जी बिक्रेता को हटियागाछी सिफ्ट किया जा रहा है। नप अध्यक्ष प्रतिनिधि मो मुजाहिर आलम ने बताया कि हटियागाछी के काली मंदिर परिसर क्षेत्र के आसपास बहुत खाली जमीन है उसमें सब्जी की दुकान लगेगी। हालांकि इसके लिए लाउडस्पीकर से प्रचार प्रसार भी करा दिया गया हैं।