2 करोड़ 19 लाख की लागत से 32 फीट चौड़ी पीसीसी सड़क का होगा निर्माण
- स्टेशन चौक से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक दोनों ओर पांच-पांच फीट नाला भी है साथ
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर वासियों का करीब पांच वर्षों बाद एक सपना साकार जा रहा है। मुख्य बाजार की जाम व जर्जर सड़क से नजर वासियों को छुटकारा मिलने जा रहा है। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शाम चार वर्षों इसके निर्माण की आधारशिला रखेंगे।
आधारसिला रखने के साथ निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। बकायदा कार्य एजेंसी बख्तियारपुर ट्रेडर्स के प्रोपराइटर सुमीत कुमार ने निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर तैयार करने के प्लान भी बना लिया है। उनका कहना है कि अगर जनसहयोग मिलेगा तो रिकॉर्ड कम समय में इस कार्य को पुरा कर लिया जाएगा। स्टेशन चौक स्थित नवाव मार्केट के समीप शाम चार बजे विधिवत शिलान्यास स्थल बनाया गया है।
ये भी पढ़ें : तत्कालीन मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा स्वीकृति की जानकारी पीसी के माध्यम से देते जफर आलम
अगर बनने वाले इस सड़क की बात करें तो इस सड़क की कुल लागत 2 करोड़ 19 लाख 3 हजार 10 रूपए है। स्टेशन चौक से मुख्य बाजार पोस्ट आफिस रोड, शर्मा चौक होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक इसका पीसीसी ढ़लाई निर्माण होगा। इसके साथ तीन-तीन ईट सोलिंग के साथ दोनों ओर पांच-पांच फीट पीसीसी नाला भी बनेगा।
वर्षों से अटका रहा यह कार्य : यह कार्य नगर आवास विभाग ने वर्ष 2015 में ही स्वीकृति दे दी थी। सिमरी बख्तियारपुर के वर्तमान विधायक जफर आलम ने 30 अगस्त 2014 को तत्कालीन विभागीय मंत्री सम्राट चौधरी को पत्र लिखकर इस कार्य को करवाने का अनुरोध किया था। जिसके बाद डीपीआर तैयार हो टेंडर प्रक्रिया में चला गया। लेकिन कई कारणों से अब तक यह कार्य अधर में लटका रहा। जो आज शुरू होने जा रहा है।
जाम, जलजमाव व जर्जर सड़क से मिलने छुटकारा : इस सड़क के बन जाने से जाम की समस्या से छुटकारा तो मिलेगा ही लेकिन सबसे बड़ी बात बरसात के पानी एवं घरों से निकलने वाले पानी की समस्या भी हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। सड़क निर्माण से एक खुबसूरत बाजार का भी निर्माण होगा जो अभी कचरा जैसा दिखता है।
अतिक्रमण बन सकती है समस्या : सड़क निर्माण में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या बन सकती है चुंकि 32 फीट की चौड़ाई में कार्य होना है अभी की स्थिति इतनी बदतर है कि मुस्किल से बाजार की चौड़ाई दस से पन्द्रह फीट में सिमट कर रह गई है। सब्जी दुकानदार से लेकर बिल्डिंग दुकानदार तक सड़क पर अवैध अतिक्रमण कर अपनी दुकानें सजाने का काम करते हैं। अब देखने वाली बात होगी कि कैसा निर्माण नगर वासी चाहते हैं।