बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के गायत्री स्कूल के समीप लूटपाट के दौरान मारी गई गोली
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर-सलखुआ सड़क मार्ग के गायत्री शिक्षा निकेतन विद्यालय के समीप मंगलवार अहले सुबह हथियार बंद बदमाशों ने रक्षाबंधन के मौके पर अपने बहन से राखी बंधवा घर लौट रहे एक 25 वर्षीय युवक को छिनतई के दौरान गोली मारकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया।
आनन फानन में जख्मी युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया जहां से डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया गया जहां युवक का इलाज चल रहा है युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर : ससुर के दियादी झगड़े में दामाद को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
जख्मी युवक खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के अमनी गांव का रहने वाला था पीड़ित युवक का नाम प्रवीण कुमार बताया जाता है। वह राखी बंधवाने अपने बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के आजाद नगर गंज निवासी सोमवार को बहन के यहां आया हुआ था अहले सुबह वापस अपने घर लौट रहा था कि कुछ ही दुरी पर घटना का शिकार बन गया।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि पीड़ित युवक खगड़िया के अमनी गांव से सिमरी बख्तियारपुर के आजाद नगर गंज स्थित अपने बहन के घर राखी बंधवाने आया था और आज अहले सुबह बाइक से अपने घर खगड़िया लौट रहा था। इसी दौरान बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के गायत्री स्कूल के समीप अज्ञात बदमाशों द्वारा बाइक रोक कर मोबाइल और नगदी छीनने की कोशिश की गई इसी क्रम में बदमाशों द्वारा पैर में गोली मार दी गई।
ये भी पढ़ें : Chandrayaan 2: मिल गया लैंडर विक्रम-रोवर प्रज्ञान चंद्रयान-2 को लेकर फिर से बढ़ी उम्मीदें https://www.abplive.com/uncut/kya-khabar/chandrayan-2-spotting-of-vikram-lander-rover-raises-hopes-around-chandrayan-abp-uncut-1512129
वहीं घटना की सूचना मिलने पर बख्तियारपुर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन या बयान नहीं मिला है, पुलिस जल्द बदमाशों को चिन्हित कर मामले का उद्भेदन कर लेगी।
YOU MAY ALSO LIKE : Indians with visit visas can’t travel to UAE yet: Indian envoy – https://www.khaleejtimes.com/coronavirus-pandemic/Indians-with-visit-visas-cant-travel-to-UAE-yet-Indian-envoy–