नर्सों को दो हजार नजराना नहीं देने पर प्रसव कराने में किया लापरवाही को लेकर थाने में दिया आवेदन

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में ड्यूटी पर तैनात नर्सों को नजराना (घुस) नहीं देने पर डिलेवरी कराने में लापरवाही की वजह से बच्चे की मौत हो जाने का बड़ा व सनसनीखेज आरोप लगा है। पीड़ित के परिजन ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर

हालांकि अस्पताल में तैनात नर्सों द्वारा मरीजों के परिजनों से नजराना मांगने का यह कोई पहला मामला नहीं है कई बार इस प्रकार के मामले सामने आए हैं खास करके महिला प्रसव के दौरान बिना नजराना लिए नर्सों द्वारा डिलेवरी कराने में आनाकानी करने की बात आम हो गई है। कोई इस बात की शिकायत करता भी है कोई नहीं भी करता है।

ये भी पढ़ें : सहरसा : दूध का छाकी पीने से एक दर्जन बच्चे की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

अगर शिकायत हुआ भी तो जांच के नाम पर लीपापोती कर मामले को रफ्ता-रफ्ता कर दिया जाता है कुछ दिन ठीक ठाक चलने के बाद वही ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ होते रहती जब तक कि कोई नया हादसा नहीं हो जाए।

खैर ताजा मामले के संबंध में सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के करूआ निवासी इन्द्रदेव सादा ने पुलिस को दिए आवेदन में साफ तौर पर आरोप लगाया है कि दो हजार रूपए नहीं दिया गया जिसकी वजह से उसके गर्भवती मरीज ललीता देवी के डिलीवरी में लापरवाही बरती गई जबकि वहां मौजूद आशा कार्यकर्ता रबीना कुमारी द्वारा नर्सों को बता रही हैं कि आधा बच्चा बाहर आ गया है लेकिन नर्स बिना रूपए के टस से मस नहीं हुई। नतिजा नवजात की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : बहन से राखी बंधवा घर लौट रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

आवेदन में जिन तीन नर्सों पर आरोप लगाया गया उनमें चार्जन, रजोलिया व विक्टोरिया शामिल हैं। पुरी घटना के संबंध में बताया गया है कि गर्भवती ललीता देवी का डिलेवरी टाइम पुरा होने पर गांव के आशा कार्यकर्ता रबीना कुमार के साथ अस्पताल पहुंच भर्ती हुई। थोड़ी देर बाद प्रसव पीड़ा शुरू हो गया।

कुछ समय बाद आशा नर्सों के पास पहुंच बोली की काफी दर्द तेज हो गया है आधा बच्चा बाहर आ गया है थोड़ी समय उपरांत दो नर्स पहुंच एक इन्जेकशन लगा बोला गया कि अब दो हजार रुपए दो तब जाकर प्रसव के लिए हाथ लगाएंगे नहीं तो कहीं ओर ले जाओ। इसी दौरान कुछ समय बाद बच्चे की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : सुशांत सिंह केस: 10 प्वाइंट में जानें सुप्रीम कोर्ट के आज का फैसला, अब आगे क्या होगा और क्या नहीं – https://www.livehindustan.com/national/story-sushant-singh-case-verdict-latest-news-supreme-court-orders-cbi-investigation-in-sushant-singh-rajput-de

हालांकि पुरे मामले पर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर संजय रस्तोगी ने बताया कि प्रसव वाली महिला का इलाज तो शुरू किया गया था लेकिन एएनएम के साथ क्या बात हुई है इसकी जानकारी नहीं है। अब देखना वाली बात होगी कि क्या पीड़ित को पुलिस इंसाफ दिला पाती है कि पुराने मामले की तरह जांच फाइलों में सिमट कर रह जाएगी।

YOU MAY ALSO LIKE : Delivery man in Abu Dhabi gets Dh150,000 compensation after car crash leaves him disabled – https://www.khaleejtimes.com/uae/abu-dhabi/delivery-man-in-abu-dhabi-gets-dh150000-compensation-after-car-crash-leaves-him-disabled