पूर्व विधायक, सीओ एवं ओपीध्यक्ष की मौजूदगी में आश्रितों को दी गई राशि का चेक

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : एनडीए के शासनकाल में बिहार का चौमुखी विकास हुआ है अब आपदा के तहत होने वाले हादसों में आश्रितों को सरकार आर्थिक मदद पहुंचा रही है जबकि इससे पहले की सरकार में कोई सहायता राशि नहीं मिलती थी।

उक्त बातें सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार यादव ने सड़क दुघर्टना में मृतक के आश्रितों को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मिलने वाले चार लाख की सहायता राशि प्रदान करने के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि आपदा में जान गंवा देने की पूर्ति कोई भी नहीं कर सकता है लेकिन आर्थिक सहायता कर सरकार दुःख कम करने का प्रयास करती है। जो पहले नहीं था।

ये भी पढ़ें : आठ पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से 32 लाख का चेक प्रदान किया गया

उन्होंने कहा कि आज सरोजा पंचायत के धरहरा निवासी शिशिर वर्मा की मौत सड़क दुघर्टना में नवागांव थाना क्षेत्र के चैनपुर नवटोलिया के समीप ट्रेक्टर की चपेट में आने से हो गई थी। दुसरे थाना क्षेत्र में दुर्घटना होने की वजह से राशि मिलने में कानुनी बाधा आई जिसको दुर कर उसके पत्नी अंजू कुमारी वर्मा को चार लाख रुपए का चेक एवं जख्मी नवीन वर्मा को 43 सौ का चेक प्रदान किया गया है।

ये भी पढ़ें : बिहार के पौने चार लाख कांट्रैक्‍ट शिक्षक ध्‍यान दें- इंतजार करिए, 15 अगस्‍त को CM नीतीश देंगे बड़ा तोहफा https://www.jagran.com/bihar/patna-city-contract-teachers-of-bihar-please-pay-attention-cm-nitish-going-to-give-big-gift-on-august15-20624611

वहीं बेलवारा पंचायत के पुनर्वास निवासी रविंद्र मिस्त्री की पत्नी की मौत सड़क दुघर्टना में हो गई थी। इस मौत पर उसके आश्रित पति की को आज चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया है। इस मौके पर अंचलाधिकारी धर्म देव चौधरी एवं ओपीध्यक्ष हरेश्वर प्रसाद सिंह सहित जदयू युवा अध्यक्ष विनय यादव, धर्मवीर सिंह, नाथो यादव, उधानंद यादव सहित अन्य लोग मौके रहें।

चलते चलते ये भी देखें : गुड गर्ल बनाम बेड गर्ल…!