• मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया उद्घाटन, अध्यक्ष सहित कार्य स्थल पर मौजूद

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : मुख्यमंत्री शहरी नाली – गली पक्कीकरण निश्चय योजना और चौदहवीं वित्त से लगभग दो करोड़ की लागत से कुल चौदह योजनाओं का शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्धाटन किया गया।

नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री ने पटना में एक अणे मार्ग स्थित संवाद कक्ष से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन के उपरांत नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार व नगर अध्यक्ष रौशन आरा ने नवनिर्मित योजनाओं के शिलापट्ट का अनावरण किया।

ये भी पढ़ें : नगर पंचायत क्षेत्र में घुसा बाढ़ व बरसात का पानी, चेयरमेैन व कार्यपालक ने लिया जायजा

कार्यक्रम के उपरांत कमलेश कुमार ने मीडिया कर्मियों से कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया गया है। नगर पंचायत में विभिन्न विकास के कार्य अनवरत जारी है। आज चौदह योजनाओं का उद्घाटन सीएम द्वारा किया गया।

ये भी पढ़ें : कोरोना को लेकर नगर पंचायत की अतिमहत्वपूर्ण बैठक में लिया गया कई महत्वपूर्ण फैसला

उद्घाटन किये गए कार्यो में नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या तीन में पीसीसी सड़क व नाला निर्माण, वार्ड संख्या सात में पीसीसी सड़क व पक्का नाला निर्माण, वार्ड संख्या आठ में पीसीसी सड़क व पक्का नाला निर्माण, वार्ड संख्या तेरह में पीसीसी सड़क व पक्का नाला निर्माण, वार्ड संख्या पंद्रह में पीसीसी सड़क व पक्का नाला निर्माण, वार्ड संख्या तीन में पीसीसी सड़क व पक्का नाला निर्माण, वार्ड संख्या चार में पीसीसी सड़क पक्का नाला निर्माण।

वार्ड संख्या दो में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, वार्ड संख्या तीन में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, वार्ड संख्या पांच में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, वार्ड संख्या छह में पक्का नाला निर्माण कार्य, वार्ड संख्या सात में पक्का नाला निर्माण कार्य, वार्ड संख्या आठ में पक्का नाला निर्माण कार्य, वार्ड संख्या नौ में पीसीसी सड़क सह पक्का नाला निर्माण कार्य शामिल है।

ये भी पढ़ें : बिहार में कांग्रेस कैसे जीतेगी विधानसभा चुनाव? युवा के नाम पर बेटे-बेटियों को टिकट दिलाने की तैयारी में वरिष्ठ नेता – https://www.livehindustan.com/national/story-bihar-assembly-elections-2020-congress-senior-leader-has-more-concern-for-ticket-for-relatives-3448786.h

इस मौके पर अध्यक्षा रौशन आरा, उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की, अध्यक्षा प्रतिनिधि मोजाहिर आलम, उत्तम यादव, गणेश मिस्त्री, नरेश कुमार निराला, शकील आलम, कनीय अभियंता राम कुमार, पुष्प रंजन सिंह, दीपक कुमार झा, मुकेश राम, हसनैन मोहसिन, सोनू आलम, भीम कुमार, सोहन साह, अजीत सहित अन्य उपस्थित रहे।

YOU MAY ALSO LIKE : seo in 10 minutes….!