कनरिया ओपी क्षेत्र की घटना, छाती में लगी गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले कनरिया ओपी के घोघसम गांव निवासी करीब 28 वर्षीय एक युवक गोली लगने से जख्मी हो गया। गोली जख्मी युवक के छाती में लगा है। वहीं जख्मी युवक का इलाज उनके परिजनो के द्वारा जिला मुख्यालय स्थित एक निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है।

घटना को लेकर निजी क्लीनिक में इलाज करा रहे जख्मी घोघसम गांव निवासी बुलक यादव का करीब 28 वर्षीय पुत्र ललित यादव ने बताया कि मेरा ससुराल हरिपुर पड़ता है। हरिपुर गांव से घोघसम अपने घर वापस लौटने के दौरान बिथान बाजार से आगे अर्जुन यादव, ललन यादव तथा शिवम कुमार ने मिलकर गोली चला दिया। जो गोली मेरे छाती में लगा। गोली लगने से जख्मी हो गए।

 

ये भी पढ़ें : सहरसा : कनरिया ओपी को जल्द मिलेगा अपना भवन, सुखासनी में पुलिस कैंप

वहीं उसने बताया कि मेरे ससुर सुधीर यादव तथा चचेरा ससुर के बीच पुरानी रंजिश चल रहा था। इसी रंजीश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया। इस संबंध में कनरिया ओपी के एएसआई अरूण कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर ओपी में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दिया गया है। जानकारी मिलते ही मामले की जांच पड़ताल की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Covid-19:वायरस से ठीक होने पर भी वर्षों तक शरीर के इन अंगों पर बना रहेगा असर, शोध में खुलासा – https://www.livehindustan.com/lifestyle/story-covid-19-coronavirus-survivors-could-suffer-health-issues-for-years-on-these-parts-of-body-research-reveals-3362321.htm