जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : अपनी विभिन्न 17 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड सीडीपीओ कार्यालय में तालाबंदी कर सेविका-सहायिकाओं ने जमकर एक दिवसीय प्रदर्शन कर नारेबाजी किया।
प्रदर्शन कर रहे सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अध्यक्ष नुरूण नेहर सहित अन्य सेविकाओं ने बताया कि संघ के आह्वान पर हम सभी प्रखंड के सेविका सहायिका आज धरना प्रदर्शन कर आवाहन कर रहे हैं कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम लोग आंदोलन करते रहेंगे । हम लोगों का 17 सूत्री मांगे केंद्र सरकार और राज्य सरकार पूरी करें।
ये भी पढ़ें : सहरसा : कार्य में लापरवाही के आरोप में 17 सेविका व एक आशा को चयनमुक्त का आदेश
इन लोगों ने कहा कि राज्य सरकार के डीबीटी के माध्यम से बच्चों के पोषाहार देने को लेकर बिहार सरकार का स्वागत करते हैं लेकिन ये सदा के लिए लागू हो, सभी सेविकाओं को सरकार ग्रेड तीन एवं सहायिकाओं को ग्रेड चार का दर्जा देते हुए जब तक सरकारी कर्मी का दर्जा नहीं दे दिया जाता है तब तक सेविकाओं को 21 हजार एवं 15 हजार मानदेय सरकार दें।
वहीं अन्य मांगों में तेलंगाना व गोवा सहित अन्य राज्यों की भांति सेविकाओं को दस हजार एवं सहायिकाओं को आठ हजार प्रोत्साहन राशि दिया दाए। काम के लिए चार घंटे से अधिक मजबूर नहीं किया जाए साथ ही आठ घंटा निर्धारित किया जाए। वहीं सेविकाओं का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों का स्मार पत्र सीडीपीओ ऑफिस में सौंपा गया। वहीं अगामी 16 जुलाई को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने की बात कही गई है।
ये भी पढ़ें : सैमसंग की धमाकेदार सेल आज, महंगे स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका https://www.jagran.com/technology/tech-news-samsung-galaxy-z-flip-available-with-huge-discounts-during-galaxy-hours-flash-sale-20490704.html?u
इस मौके पर सचिव कुमारी सपना, कोषाध्यक्ष संध्या कुमारी सारणी, उपाध्यक्ष कंचन कुमारी, भारती झा, मंजु कुमारी, विभा देवी, सावित्री देवी, वसंती देवी, पुष्पा कुमारी, कुमारी रेणु सिंह, अनीता देवी, कान्ता देवी, रूणा देवी, गायत्री देवी, नीलू देवी, सविता देवी, ललिता देवी, गुलनाज प्रवीण, चित्रलेखा देवी, गुलनाज बेगम, सहजादी खातून, स्नेहा कुमारी, बीबी राहत रहमानी सहित अन्य मौजूद रही ।
चलते-चलते ये भी देखें : ब्यूटी- Rich vs Normal…..!