वरीय अधिकारी के हस्तक्षेप से केस हुआ दर्ज, आरोपी की हुई गिरफ्तारी

सहरसा से V & N की रिपोर्ट : एक तरफ बिहार के डीजीपी अपने पुलिस अधिकारियों को पब्लिक से अच्छे रिलेशनशिप बनाने की नशीहत देते हैं साथ ही थाने में आने जाने वाले हर फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने की भी बात करते हैं लेकिन जब वही पुलिसकर्मी किसी फरियादी से गाली गलौज और दुर्व्यवहार करें तो आप क्या कहेंगे !

जी हां ऐसा ही एक मामला सहरसा जिले के महिषी थाना से आया है जहां इंसाफ की गुहार के लिए पहुंची एक तीन तलाक़ पीड़िता और उसके परिजनों को थाना प्रभारी से गन्दी गन्दी गालियां सुननी पड़ी इतना ही नही पीड़िता के परिजनों का मोबाइल छीन कर धमकियां भी दी गई।

ये भी पढ़ें : पटना : छोटे कपड़े पहनो और शराब पीओ, नहीं मानी पत्नी तो दे दिया तीन तलाक़

यह हम नही कह रहे बल्कि ऐसा पीड़िता और उसके परिजनों का महिषी के थाना प्रभारी पर लगाया गया आरोप है। दरअशल यह मामला महिषी थाना क्षेत्र के राजनपुर गांव का है जहां निकाह के 16 महीने बाद एक विवाहिता को उसके पति ने एक लाख रुपये और एक मोटरसाइकिल नही देने पर पहले तो बहुत प्रताड़ित किया और फिर जान मारने की कोशिश की और जब पति की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता भाग कर अपने मायके आई तो पति ने तीन तालाक कहकर उससे नाता तोड़ लिया।

जिसके बाद सामाजिक स्तर पर पंच को बैठाया गया और जब पंचायत में बात नही बनी तो मामला थाने तक पहुंचा। इस दौरान जब पीड़िता उसके मां बाप और गांव के कुछ ग्रामीण थाने पहुंचे तो थाना प्रभारी द्वारा आरोपी के सामने ही पीड़िता और उसके परिवार को गन्दी गन्दी गाली देते हुए बदतमीजी की गई।

ये भी पढ़ें : मोदी सरकार के तीन तलाक बिल के विरोध में मुस्लिम महिलायें उतरी सहरसा की सड़को पर

पीड़िता और उसके परिवार वालों ने महिषी थाना के प्रभारी कमलेश कुमार पर आरोपी से सांठगांठ करने का आरोप लगाते कहा कि थाना प्रभारी द्वारा हमलोगों पर पहले दबाब बनाया गया इसी क्रम में थाना प्रभारी ने गन्दी गन्दी गाली दी और फिर मोबाइल छीन लिया इतना ही नही थाना प्रभारी द्वारा कहा गया कि तुम्हे जहां जाना है जाओ।

आरोप तो यह भी है कि थाना प्रभारी द्वारा पिटाई करने की धमकी भी दी गई। जिसके बाद पीड़िता और उसके परिजन जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर आवेदन देते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं बताया जाता है कि पीड़ित पक्ष के लोगों ने पटना वरीय अधिकारी को मामले की जानकारी दे दिया।

ये भी पढ़ें : मूंग दाल कबाब : चाय के साथ हेल्दी नाश्ते के लिए बनाएं मूंग दाल कबाब – https://www.livehindustan.com/lifestyle/story-moong-dal-kabab-in-hindi-how-to-make-moong-dal-kabab-step-by-step-3326114.html

वहीं वरीय अधिकारी के हस्तक्षेप उपरांत हड़कत में आया पुलिस महकमा ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामल दर्ज किया। हालांकि पुरे मामले पर डीआईजी सुरेश प्रसाद चौधरी की मानें तो जांच के आदेश दिए गए हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या इतना कुछ हो जाने के बाद पीड़िता को इंसाफ मिलता है कि नहीं !

चलते-चलते ये भी देखें : Wrong Number….!