प्रदर्शनकारियो का शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिल राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

सहरसा से भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट :-

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आहवान पर इस्लाह मुवाशरा व तहफ्फूज ए शरियत  कमिटी के बैनर तले बुधवार को जिल़े के विभिन्न क्षेत्रों की हजारों महिलाओं ने तीन तलाक बिल के विरोध में सड़कों पर उतर प्रदर्शन किया।

विभिन्न क्षेत्रों से आई महिला पटेल मैदान में एकत्रित होकर समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पहुंच कर मौन प्रदर्शन किया।इस अवसर पर एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिलकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व बिहार के राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। दिये ज्ञापन में कहा गया हेै कि तलाक विरोधी बिल जो लोकसभा से 28 दिसम्बर 2017 को पास हुआ है उसका विरोध करते हैं। इस बिल को जल्द ही वापस लेने का मांग किया है।ज्ञापन में कहा गया है कि   इस्लाम में तलाक का प्रावधान महिलाओं के लिए अभिशाप नहीं वरदान है। इससे पूर्व पटेल मैदान में एक सभा का आयोजन किया गया।

जिसकी अध्यक्षता डा० हिना फारूकी ने की जबकि संचालन सबीहा रहमानी ने किया। इस अवसर पर डा० कौकब सुल्ताना , महजबीन नाज, नौशाबा अब्दुल वदूद, उजमा रहमत, महजबीन नूरी , अनवरी प्रवीण, मुसरत प्रवीण, रेहाना खातुन आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए तलाक बिल का पुरजोर विरोध किया ।