घर से बाहर एवं मृत लाभूकों का खाद्यान्न ई-पॉस मशीन से उठाव कर लिए जाने का लगा था आरोप
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले में भले ही प्रशासन लाख दावे जनवितरण प्रणाली में सुदृढ़ व्यवस्था को लेकर कर ले लेकिन डीलर अपनी ढकफेरी से बाज नहीं आने वाले हैं। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चकभारो पंचायत के एकपढ़ाहा के जनवितरण प्रणाली विक्रेता राजेश्वर ठाकुर द्वारा खाद्यान्न वितरण में व्याप्त धांधली की शिकायत को लेकर ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद बीडीओ द्वारा सही पाए जाने पर एसडीएम वीरेंद्र कुमार ने डीलर पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
ये भी पढ़ें : सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए खाद्यान्न वितरण में डीलर ने किया मिशाल कायम
बीडीओ मनोज कुमार ने स्थल पर जाकर जन वितरण प्रणाली विक्रेता एवं ग्रामीणों से पूछताछ की। डीलर पर आरोप था कि राजेश्वर ठाकुर द्वारा मृतक एवं बाहर रह रहे लोगों के नाम पर अनाज की निकासी कर ली गई। जो सरासर नियम के विरुद्ध है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने एसडीएम को अपनी जांच रिपोर्ट में डीलर द्वारा धांधली किए जाने को लेकर रिपोर्ट पेश की। जिसके आधार पर एसडीएम ने पत्रांक संख्या 226 में बीडीओ द्वारा जांच रिपोर्ट में डीलर राजेश्वर ठाकुर के नामित नॉमिनी के द्वारा अवैध रूप से वैसे कार्ड धारी के खाद्यान्न की निकासी ई पॉश मशीन के द्वारा कर ली गई है।
ये भी पढ़ें : गूगल सर्च में दिख रहे वॉट्सऐप नंबर, कोई भी कर सकता है मेसेज – https://navbharattimes.indiatimes.com/tech/gadgets-news/google-search-is-showing-whatsapp-numbers-in-plain-text-anyone-can-message-you/articleshow/76241892.c
जो घर से बाहर रहते हैं, या मृत हैं, या जिनका नाम अपात्र श्रेणी में रखा गया है। आपके द्वारा अवैध रूप से वैसे कार्ड धारी के खाद्यान्न की निकासी कर कालाबाजारी कर ली गई है। आपका यह रवैया खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 एवं कंट्रोल ऑर्डर 2016 के नियम के सर्वदा प्रतिकूल है। इस आधार पर डीलर राजेश्वर ठाकुर को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।
YOU MAY ALSO LIKE : UAE announces new academic year starting date for schools – https://www.khaleejtimes.com/news/education/uae-announces-new-academic-year-starting-date-for-schools