चार साबुन व चार मॉस्क देकर लोगों को किया गया जागरूक
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : लगातार बढ़ते जा रहे वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन सजग नजर आ रहा है। रविवार को सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत प्रशासन ने नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मॉस्क व साबुन का वितरण किया।
नगर क्षेत्र के सड़क किनारे ठेला, रिक्सा व बैठकर सब्जी, फल व फुटकर दुकान चलाने वाले सैकड़ों लोगों के बीच नगर कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार प्रसाद ने अपने टीम के साथ चार साबुन व चार मॉस्क का वितरण करते हुए लोगों को कोरोना संकट से बचाव की जानकारी साझा किया।
ये भी पढ़ें : रेडमी नोट 9 प्रो खरीदने का शानदार मौका, जानें कीमत और ऑफर्स – https://navbharattimes.indiatimes.com/tech/gadgets-news/redmi-note-9-pro-to-go-on-sale-today-via-amazon-and-xiaomi-official-website/articleshow/76397067.cms
कार्यपालक पदाधिकारी ने इस मौके पर कहा कि नगर क्षेत्र में कोरोना संकट तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में नगर वासियों को सजग व सुरक्षित रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नगर वासी सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए यथा संभव भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। ज्यादा से ज्यादा समय घरों में व्यतीत करें, जरूरत पड़ने पर ही घरों से निकले।
इस मौके पर वार्ड पार्षद नरेश कुमार निराला, सुधीर सिंह, इंजीनियर नीतीश कुमार, हसनैन मोहसिन, पुष्प रंजन सिंह, सोहन साह, पप्पू स्वर्णकार, ब्रजेश मिश्रा, इत्यादि लोग मौजूद रहे।
YOU MAY ALSO LIKE : Coronavirus update: COVID-19 cases in India near 3.45 lakh; death toll inches towards 10,000 https://www.livemint.com/news/india/coronavirus-update-covid-19-cases-in-india-near-3-45-lakh-death-toll-inches-towards-10-000-11592277971576.html