25 हजार का इनामी वरूण यादव मुजफ्फरपुर से हुआ गिरफ्तार
डेस्क रिपोर्ट : एसटीएफ ने कोशी दियारा के दिवंगत रामानंद पहलवान हत्याकांड का नामजद आरोपी खगड़िया जिले के अलौली पैक्स अध्यक्ष कुख्यात वरुण कुमार को गिरफ्तार किया है। बुधवार को उसे मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार करने के बाद खगड़िया पुलिस को सौंप दिया गया है। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित था। सहरसा जिले के कोशी दियारा में रामानंद यादव की हत्या 08 अप्रैल 20 की शाम में कर दी थी इसके बाद मुजफ्फरपुर में छुपा हुआ था।
गिरफ्त में आया वरुण खगड़िया के अलौली का रहनेवाला है। कोशी दियारा के फरकिया का पहलवान रामानंद यादव की हत्या कर दी गई थी। यह खगड़िया और आसपास के इलाके के लिए बड़ी घटना थी। रामानंद यादव गिरोह के बदले की कार्रवाई की आशंका में वह अलौली छोड़कर मुजफ्फरपुर आ गया था। इसी बीच एसटीएफ को उसके ठिकाने की जानकारी मिल गई।
ये भी पढ़ें : रामानंद यादव की हत्या बाद दियारा में एक युग का हुआ अंत, नक्सल राज की होगी शुरुआत
एसटीएफ ने बुधवार को मुजफ्फरपुर से उसे गिरफ्तार कर लिया। वरुण के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मामले हैं। उसके बढ़ते आतंक को देखते हुए बिहार पुलिस ने गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। वरूण के एक रिस्तेदार की हत्या का आरोप रामांदन पहलवान पर दर्ज है।
रामानंद यादव की हत्या में आठ नामजद बनाए गए थे जिनमें खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के भिखारी घाट निवासी शर्मानंद यादव उसके भाई परमानन्द यादव एवं पुत्र नीतीश कुमार, वहीं मोरकाही थाना क्षेत्र के पीपरपैंती के नक्सली मनोज सदा एवं अलौली निवासी सरविंद यादव का भतीजा वरूण यादव एवं सहरसा जिले के कनरिया ओपी क्षेत्र के सुखासन गांव निवासी पारो यादव उसका भाई पंकज यादव सहित दो दर्जन से अधिक अज्ञात वर्दीधारी शामिल थे।
ये भी पढ़ें : Covid-19: फेस मास्क पर सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर लगा श्रद्धांजलि दे रहे फैंस, लिखा- भाई तू अभी जिंदा है – https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/sushant-singh-rajputs-face-mask-goes-viral-in-covid-19-pandemic-1442022/amp
इसकी गिरफ्तारी से पहले एसटीएफ व सहरसा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आठ नामजद आरोपी में दो मुख्य आरोपी पारो यादव व सरविंद यादव को पहले ही हथियार व गोली के साथ सहरसा जिले के पटुआहा से गिरफ्तार किया गया था।
चलते-चलते ये भी देखें : बेरोजगार बैचलर…!