गोदाम का भौतिक सत्यापन कर बाकी बचे अनाज का वितरण दिया गया निर्देश
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के चकभारो पंचायत के एकपढ़हा गांव के जनवितरण प्रणाली विक्रेता राजेश्वर ठाकुर के द्वारा खाद्यान्न वितरण में धांधली किए जाने को लेकर एसडीओ सिमरी बख्तियारपुर वीरेंद्र कुमार ने डीलर की अनुज्ञप्ति को रद्द कर दिया है।
एसडीओ के ज्ञापांक 246 दिनांक 17 जून 2019 के आलोक में कहा है, कि राजेश्वर ठाकुर जन वितरण प्रणाली विक्रेता ग्राम पंचायत चकभारो द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरतने संबंधी प्राप्त शिकायत के आलोक में परिवाद पत्र में उल्लेखित शिकायतों की जांच कराई गई। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा यह गए जांच पड़ताल में आरोप सत्यापित पाया गया। तथा उक्त आलोक में डीलर का अनुज्ञप्ति संख्या 100/16 को रद्द किया जाता है।
ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर के इस डीलर को मिला कारण बताओ नोटिस
एसडीएम ने यह भी निर्देश दिया है। राजेश्वर ठाकुर के गोदाम का अविलंब भौतिक सत्यापन कर अवशेष खाद्यान्नों को लाभुकों के बीच वितरण कराते हुए, अवैध तरीके से उठाव की गई, खाद्यान्न के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई करें। साथ ही साथ विक्रेता के दुकान के संबंध में लाभुकों को उसी पंचायत के किसी नजदीकी विक्रेता से संबद्ध करते हुए, अगले माह का खाद्यान्न उप आवंटन का प्रस्ताव समर्पित करने का भी निर्देश दिया गया है।
ये भी पढ़ें : चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स का कार्टून, भारत को जंग के लिए धकेल रहे डोनाल्ड ट्रंप – https://aajtak.intoday.in/story/global-times-cartoon-india-china-border-tension-us-president-donald-trump-1-1202188.html
मालूम हो कि डीलर पर ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा जांच के क्रम में सही पाए जाने को पर एसडीएम वीरेंद्र कुमार ने डीलर पर पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया था। वही जवाब से असंतुष्ट एसडीएम ने डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी है। डीलर के लाइसेंस रद्द किए जाने की खबर से डीलरो में हड़कंप मच गया है।
YOU MAY ALSO LIKE : Coronavirus vaccine race gathers pace around the world – https://www.khaleejtimes.com/coronavirus-pandemic/coronavirus-vaccine-race-gathers-pace-around-the-world-