छ अप्रैल से लगातार संस्था के द्वारा अनुमंडल क्षेत्र में राशन कीट वितरण का कार्य जारी
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए देश में लॉकडॉउन किया गया है। इसके वजह से जरूरतमंदों के बीच कई प्रकार की समस्या उत्पन्न हो गई है इस समस्या में एक हैं भोजन। दैनिक मजदूरी करने वाले एवं गरीबों के बीच भोजन की समस्या दूर करने के लिए लगातार एक संस्था एक माह से राहत कीट उपलब्ध करा रही है।
जी हां हम बात कर रहे हैं हैप्पी होरीज़ोंस ट्रस्ट की। यह संस्था सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में लगातार जरूरतमंदों को चिन्हित कर राहत पहुंचाने का काम कर रही है। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के लगमा गांव में 111 मसोमात परिवार को राशन किट वितरण किया। वहीं सलखुआ प्रखंड के उटेशरा में 80 परिवार सहित सिमरी, कोरलाहा, हरेवा के कई वार्डों में वही खमौती, चकभारो, सहित अन्य पंचायतों में भी सैंकड़ों की संख्या में जरूरतमंद परिवार को राशन वितरण किया।
संस्था के मैनेजर सोनू भगत और विनय ने बताया अब तक संस्था द्वारा 16 सौ से ज्यादा परिवार एवं 20 से ज्यादा गांवों में राशन उपलब्ध करा चुका है। इन दोनों ने बताया कि संस्था के संस्थापक के निर्देश के आलोक में यह कार्य किया जा रहा है। इस कार्य को संस्था के सदस्य श्याम जायसवाल, राजा कुमार, श्रवण कुमार, विकास कुमार, सुमित गुप्ता, मुनिवेश कुमार, बबलू, नॉलेश कुमार आदि के द्वारा अंजाम दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : covid19 : हैप्पी हॉरिजंस ट्रस्ट का राहत वितरण लगातार जारी