बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित वार्ड नं 13 की घटना

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर के वार्ड नं 13 रानीबाग भट्ठा टोला में रविवार दोपहर एक चाय-नाश्ता दुकानदार को हथियार व चाकू के बल पर धमकाने पहुंचे टोला के ही दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित दुकानदार ने थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ रविवार दोपहर भट्ठा टोला निवासी संजय कुमार साह के दुकान पर टोला के ही रहने वाले दो युवक मो हसीब व मो हैदर हथियार व चाकू से लैस होकर आ धमकते हुए गाली गलौज करने लगा। इस पर वहां मौजूद अन्य लोगों के साथ दुकानदार ने दोनों युवक का पुरजोर विरोध कर दिया। हो हल्ला होने पर दोनों युवक हथियार व चाकू छोड़ भाग गया।

ये भी पढ़ें : लॉकडॉउन : सड़क हादसे में हथियार के साथ बाइक सवार बदमाश दुर्घटनाग्रस्त, गिरफ्तार

इस घटना की जानकारी बख्तियारपुर पुलिस को देने के उपरांत एसआई के डी राम पुलिस बलों के साथ चाय दुकान पहुंच मामले की छानबीन करते हुए दोनों युवकों द्वारा छोड़े गए हथियार व चाकू को जब्त करते हुए दोनों आरोपी को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंच गई व उन दोनों को दबोच लिया।

दोनों युवकों को हिरासत में लेकर जैसे ही पुलिस आगे बढ़ी तो कुछ महिलाओं व स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस की गिरफ्त से युवक को छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने एक ना सुनी दोनों को हिरासत में थाना पहुंच गई। पुलिस के जाते ही दुकानदार समर्थक एवं हिरासत में लिए गए युवक समर्थकों में तना तनी बढ़ गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर ईट पत्थर चलने लगा। मामले की जानकारी मिलने पर पुनः पुलिस पहुंची तो फिर मामला शांत हो गया।

चाय दुकानदार ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार : पीड़ित चाय दुकानदार निवासी संजय कुमार साह ने बख्तियारपुर थाना में मामले को लेकर लिखित शिकायत किया है। पुलिस को दिए गए आवेदन में आवेदक दुकानदार ने कहा है कि रविवार की दोपहर 12 बजे वह अपने दुकान पर चाय व नाश्ता बेच रहा था कि अचानक गांव के ही मो हसीब तथा मो हैदर सहित अन्य 10 की संख्या में अज्ञात व्यक्ति दुकान पर पहुंच हथियार व चाकू का भय दिखाते हुए एक लाख रंगदारी देने की बात कही नहीं देने पर जान मारने की धमकी दिया गया।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष : इस पुरे मामले को लेकर बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि एक देशी कट्टा तथा एक चाकू बरामद किया गया है वहीं दो युवक मो हसीब तथा मो हैदर को हिरासत में लिया गया है। पीड़ित दुकानदार का आवेदन पर अग्रतर कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिए गए दोनों युवक से पुछताछ बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।