सिमरी पंचायत के मुखिया ने पुलिस को लिखित शिकायत कर जताया आपत्ति
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सोशल मीडिया फेसबुक पर एक पोस्ट करना राजद नेता का महंगा पड़ गया है। पोस्ट को आपत्तिजनक एवं भड़काऊ मानते हुए सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सिमरी पंचायत के मुखिया पुनम देवी ने बख्तियारपुर पुलिस को लिखित आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
दिए गए आवेदन में मुखिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अपने पंचायत में राहत वितरण कर रही थी कि राजद नेता सह प्रखंड राजद अध्यक्ष सैयद हेलाल अशरफ ने कुछ लोगों का गिरोह बना कर अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से एक पोस्ट डाला कि मुखिया को सरकार द्वारा 9 लाख रूपए पंचायत मद में बांटने के लिए मिला है।
इसी पोस्ट के अफवाह पर हमारे पंचायत के लोग हमसे खाद्यान्न सहित अन्य राहत की मांग करने लगे जिसका पुर्ति मेरे द्वारा नहीं किया गया तो सब लोगों ने भला बुरा कहते हुए गाली गलौज एवं चोर तक कह डाला। डाले गए उसी पोस्ट की वजह से हमें अपमानित एवं प्रताड़ित कर हमारे मान सम्मान का ठेस पहुंचाया गया। जिससे हमारी प्रतिष्ठा गिरा। समाज में अफवाह एवं अराजकता की स्थिति बनी।
हालांकि इस संबंध में राजद नेता सैयद हेलाल अशरफ ने कहा कि गलत जानकारी के अभाव में पोस्ट कर दिया गया था लेकिन जैसे ही जानकारी मिला उस पोस्ट को हटा कर दुसरा पोस्ट पेपर कटिंग के साथ पोस्ट कर दिया जिससे उससे भी अधिक राशि पंचायत को मिलने की जानकारी दी गई है।
वहीं इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दिया है एफआईआर दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है किसी प्रकार के अफवाह पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हैलाल अशरफ़ फेसबुक आई लिंक….!
https://www.facebook.com/profile.php?id=100010487882169