एक पक्ष के लोगों ने जांच नहीं कराने को लेकर दुकानों से समान देने से किया इंकार

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) @Brajesg_Bharti. सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सिमरी पंचायत के राम टोला में लॉकडॉउन के बाद अन्य प्रदेश से आए एक व्यक्ति को लेकर दो पक्षों में रविवार को जमकर झड़प के साथ मारपीट हुई इस दौरान जमकर ईंटें व पत्थर भी चली जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

जख्मी व्यक्ति रामटोला निवासी प्रकाश राम को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं उन्होंने इस संबंध में बख्तियारपुर पुलिस को लिखित शिकायत किया है।

ये भी पढ़ें : पूर्व एवं वर्तमान विधायक ने जनता से लॉकडाउन का पालन करने की अपील

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल राम टोला में लॉकडॉउन के बाद अनिल राम घर आया हुआ है वह कुछ दिनों से बिमार चल रहा था स्थानीय लोग उसे अस्पताल जाने को कहा लेकिन वह नहीं मान रहा था बार बार स्थानिय लोग इस बात से आशंकित थे। आज रविवार को वह कुछ लोगों के साथ स्थानीय दुकानदारों से समान लाने गया तो दुकानदारों ने समान देने से इंकार कर दिया।

advt. pragati classes.

इसी बीत को लेकर अनिल राम की ओर से कई लोगों ने विरोध शुरू करते हुए लाठी डंडे व ईट पत्थर चलाने लगा। दोनों ओर से तनातनी के बीच प्रकाश राम का सिर फट गया। हालांकि स्थानीय पुलिस की गश्ती गाड़ी जाने के बाद सभी लोग अपने अपने घरों में पैक हो गए।

ये भी पढ़ें : सहरसा जिले में अबतक 3551 सदिंग्ध मरीज मिले – https://www.livehindustan.com/bihar/saharsa/story-in-saharsa-district-3551-patient-patients-have-been-found-so-far-3114368.html

स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि किशोरी प्रसाद केशरी ने बताया कि अनिल राम एक तो बाहर से आया था उपर से वह बिमार था वह खुले आम बिना चेक कराए इधर उधर जा रहा था लोगों को इस बात का भय था आज दुकानदारों ने उसे समान देने से इंकार कर दिया जिस पर स्थानीय राजनीतिक के तहत कुछ लोग साथ देकर हमला करा दिया। हालांकि स्थानीय अस्पताल कर्मी की मानें तो अनिल राम के संबंध में जानकारी मिलने पर मेडिकल टीम गई थी लेकिन वह भाग जाता है।

advt.

वहीं अनिल राम पक्ष के अशोक राम ने बताया कि अनिल राम होली से पहले ही अन्य प्रदेश से ससुराल आया था कुछ दिन पहले वह ससुराल से पत्नी व बच्चों के साथ गांव आया हुआ था एक दो दिन पहले किसी अन्य बजह से हल्का बिमार हुआ तो कुछ लोग कोरोना बात कह हुटिंग शुरू कर दिया। अशोक राम ने बताया कि सहरसा में उसको डाक्टर से दिखा चुके हैं कोई ऐसी बात नहीं है।

YOU MAY ALSO LIKE : Khaleej Times enables free ePaper access for all – https://m.khaleejtimes.com/uae/dubai/khaleej-times-enables-free-epaper-access-for-all-