शव को कब्जे में ले पुलिस कार जब्त कर मामले की अग्रतर कार्रवाई में जुटी
सहरसा : जिले के सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के पतरघट ओपी अन्तर्गत गोलमा पश्चिमी पंचायत स्थित वार्ड 14 निवासी सत्तर वर्षीया सुनयना देवी की मौत सड़क दुघर्टना में एक मारूति सुजूकी कार की ठोकर से हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कार जब्त कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई।
मृतक महिला के पति जिलेबी पासवान ने बताया कि सोमवार को महिला अपने घर से मेडिकल दवा के लिए जा रही थी। घर से करीब दो सौ गज की दूरी पर बस्ती में पोस्टऑफिस के सामने सड़क पर पीछे से आ रही मारूति सुजूकी कार (बीआर-19 एम 6364) की ठोकर लगने से जख्मी हुई। जख्मी सुनयना देवी को पीएचसी लाया गया।
ये भी पढ़ें : सड़क दुघर्टना : ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार मजदूर की मौत
जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति नाजुक देख सदर अस्पताल सहरसा रेफर किया। सहरसा पहुंचने से पहले रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पतरघट पुलिस घटना स्थल से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को जब्त कर ओपी लाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आवेदन प्राप्त होते ही कार्रवाई की जाएगी। श्रोत जागरण।
YOU MAY ALSO LIKE : Coronavirus: UAE confirms 45 new cases, three recoveries – https://m.khaleejtimes.com/coronavirus-outbreak/coronavirus-uae-confirms-45-new-cases