जिलाधिकारी ने सिमरी बख्तियारपुर पहुंच विकास कार्यों का लिया जायजा दिए कई दिशा निर्देश
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सोमवार को नवपदस्थापित जिलाधिकारी कौशल कुमार अपने पदस्थापन के बाद पहली बार सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड पहुंच विभिन्न विकास कार्यों का जायजा ले आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर मौजूद एसडीओ वीरेंद्र कुमार, डीएसपी मृदुला कुमारी, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ धर्मदेव चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी के समक्ष मुख्यमंत्री ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित सभी प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की।
ये भी पढ़ें : दियारा बाद डीएम पहुंचे बनमा-ईटहरी, लिया विकास कार्यों का जायजा
सबसे पहले डीएम प्रखंड मुख्यालय पहुंचते ही विभिन्न मकानों की जानकारी ली। वहीं नवनिर्मित प्रखंड मुख्यालय भवन के समक्ष पहुंच इसके बाउण्ड्री के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि नवनिर्मित भवन का अपना बाउण्ड्री वॉल होता है जिस पर उन्होंने जानकारी दी गई कि प्रखंड मुख्यालय के चारों ओर बाउण्ड्री वॉल दी जाए इनट्रनल बाउण्ड्री की जरूरत यहां नहीं है।
वहीं इसके बाद बीडीओ वेश्म में सभी लोगों के साथ विभिन्न योजनाओं की फाइलें की जांच की। वहां करीब एक घंटे उपरांत वहां से डीएम पुराने अस्पताल भवन में प्रस्तावित अनुमंडल व्यवहार न्यायालय पहुंच कार्यो का जायज लिया। इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि पीएचडी द्वारा जल नल योजना चलाई जा रही है।
ये भी पढ़ें : Maruti Alto को पछाड़ कर Swift बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, देखें टॉप 10 कारों की लिस्ट https://m.jagran.com/lite/automobile/latest-news-maruti-swift-beats-maruti-alto-to-become-best-selling-car-know-about-top-10-selling-cars-in-feb2020-2009574
उन्होंने कहा कि बांध के भीतर चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर विशेष फोकस रखी जा रही है बाकी सब कुछ ठीक ठाक चल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना में लक्ष्य दिया गया था वह शत प्रतिशत पुरा किया गया है। आगे चल रहे विभिन्न विकास योजनाओं की मॉनेटरिंग की जा रही है।
YOU MAY ALSO LIKE : UAE, GCC markets continue to bleed, billions wiped out again – https://m.khaleejtimes.com/business/markets/uae-gcc-markets-continues-to-bleed-billions-wiped-out-again