लॉक डाउन का करें पालन, अधिक से अधिक घरों में रहें, कोरोना हारेगा भारत जीतेगा

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : लॉकडाउन में सहयोग करें, हालात को बिगड़ने से बचाएं, देश ही नहीं पुरा विश्व कोरोना से लड़ रहा है इसमें जागरूकता ही बचाव है। सोसल डिस्टेंस बढ़ा दें अधिक से अधिक घरों में रहें।

विधायक जफर आलम (फाइल फोटो)

उक्त बातें सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर के वर्तमान विधायक जफर आलम एवं पूर्व विधायक डॉ अरुण यादव ने जनता से अपील करते हुए कहीं। विधायक ज़फ़र आलम ने अपने फेसबुक के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन का पूरी तरह अनुपालन जरूरी है। हमारी लापरवाही और नासमझी गंभीर समस्या उत्पन्न कर सकती है। अपने साथ देश को भी खतरे में डाल सकती है।

ये भी पढ़ें : सहरसा : कालाबाजारियों को प्रशासन ने किया खबरदार, उचित मूल्य पर बेचें समान

वहीं पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार यादव ने कहा कि जो लोग इसका मजाक बना रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई भी जरूरी है। जिन राज्यों में लोग लॉकडाउन का मतलब नहीं समझ पाए वहां सरकार को बाध्य होकर कर्फ्यू भी लगाना पड़ा है। अभी भी समय है हम अपनी जिम्मेदारी को समझें। सरकार और प्रशासन के निर्देशों को नजरअंदाज न करें। जब तक बेहद जरूरी न हो बाहर न निकलें।

पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि यह लड़ाई हमें घर के अंदर रहकर अपने आत्मबल से जीतनी है। यह वक्त अपनी सुरक्षा और देश की सुरक्षा के लिए एक साथ खड़े होने का है। बिहार सरकार ने राहत की भी घोषणा की है जो बहुत की अच्छा पहल है। लॉक डाउन में आमजनों से घर में बनें रहने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना पर हम विजय प्राप्त करेंगे।

ये भी पढ़ें : रवीश कुमार की कोरोना वायरस को लेकर बिहार के लोगों से अपील – NDTV https://khabar.ndtv.com/news/blogs/corona-virus-update-ravish-kumar-appeal-to-bihar-people-over-covid-19-2199585/amp/1