अग्निशामक दल ने आग पर पाया काबू, गैस सिलेंडर को लोगों ने बाहर निकाल बड़ा हादसा रोका
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के खम्हौती व रायपुरा पंचायत के सीमा पर अवस्थित सबैठा गांव में शनिवार दोपहर दो घरों में आग लग गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका कोई विद्युत शार्ट सर्किट तो कोई चुल्हे की चिंगारी से आग लगने की बात कह रहा था।

इस अग्निकांड में एक हीं परिवार के दो भाईयों का घर जलकर राख हो गया। वहीं अगलगी की घटना में करीब एक लाख रूपया नकदी सहित दो लाख की संपत्ति का नुकसान होना बताया गया है। हालांकि ग्रामीणों की तत्पड़ता से बड़ी घटना होने से टल गया। घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने सीओ को आवेदन देकर मुआबजा देने की गुहार लगाया है।

पीड़ित परिवार खम्हौती पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी बिजो दास के दो पुत्र संतोष दास तथा सूरज दास ने बताया कि शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे के आसपास बिजली की शॉट सर्किट की चिंगारी से लगी आग में हम दोनों भाई का घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। अगलगी की घटना में घर में रखा करीब 1 लाख रूपया नकदी, पलंग, कपड़ा, वर्तन, जलावन, आधार कार्ड, पहचान पत्र व अन्य कागजात सहित अन्य सामान मिलाकर 2 लाख के आसपास की संपत्ति जलकर राख हो गया है।

दोनों पीड़ित भाई में से एक संतोष दास ने बताया कि मेरी पत्नी मंजू देवी तीन समूह के ग्रुप से तीन किस्तों में करीब 1 लाख रूपया लोन के रूप में पक्का का घर बनाने के लिए दो-तीन रोज पहले उठा कर लाकर घर में रखा हीं था। जो जल गया है। इधर पंचायत के मुखिया ललन कुमार यादव ने पीड़ित परिवार को अपने जेब से एक हजार रूपया देते हुए सीओ से जल्द पीड़ित परिवार को उचित मुआबजा देने की मांग किया है।

ये भी पढ़ें : सहरसा : सनकी युवक ने अपने ही घर में लगा दी आग, बुजुर्ग मां झुलसी, अस्पताल में भर्ती