- भौरहा गांव निवासी स्व. यादव फ्रीडम फाइटर पूर्व सांसद जिया लाल मंडल के साथ स्वंतत्रता आन्दोलन में रहे थे सक्रिय
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सन 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन सहित देश की आज़ादी के दीवानों में अपनी सहभागिता रखने वाले सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत रायपुरा पंचायत के भौरहा गांव निवासी बम भोली यादव का निधन बुधवार 4 फरवरी रात साढ़े दस बजे पैतृक आवास भौरहा गांव में हो गया।
वे 111 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को विदा हो गए। गुरूवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुत्र द्वारा मुखाग्नि देने के साथ वे पंचतत्व में विलीन हो गए। अपने पीछे नाती पोतों से भरा पुरा परिवार छोड़ गए स्व. यादव स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रज दूतों में शामिल रहे थे। उनके निधन पर सांसद विधायक सहित अन्य ने दुःख व्यक्त किया है।
ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर : नही रहे वयोवृद्ध समाजसेवी सरयुग अमीन, 95 वर्ष में निधन
स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व सांसद व विधायक स्वर्गीय जिया लाल मंडल के पुत्र पशुपति मंडल बताते हैं कि बम भोली बाबू हमेशा देश की आजादी के लिए सक्रिय रहे थे। वे कहते हैं पिता जी जब 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में भूमिगत हो गए थे तो बम भोली बाबू ही मैसेंजर का काम करते थे क्योंकि उस समय अंग्रेजों के डर से कोई संवाद को एक स्थान से दूसरे स्थान तक नहीं ले जाते थे।
कोई पनाह यानि रहने तक लिए शरण नहीं देता था कि अगर अंग्रेज़ को पता चल जाएगा कि शरण दिया है तो उन पर केस डाल थाना में बंद कर दिया जाता था ऐसे समय में सारी बागडोर बम भोली बाबू के हाथों में ही थी। जब अंग्रेज घर में आग लगा दिया था सब कुछ जलकर राख हो गया था तो कुछ जरूरी कागजात वगैरह बम भोली बाबू के यहां ही रखा गया था।
ये भी पढ़ें : जानें- अभी कौन हैं रामलला के पुजारी, कितनी मिलती है सैलरी, कौन देता है – https://aajtak.intoday.in/story/who-are-priests-of-ram-mandir-how-much-is-his-salary-1-1161543.html
पशुपति मंडल बताते हैं कि बम भोली बाबू आजादी में सक्रिय रहे लेकिन कानूनी अरचन ( छः माह तक उस समय जेल में रहे व्यक्ति ही फ्रीडम फाइटर की लिस्ट सुचीवद्ध हुए) की बजह से स्वतंत्रता सेनानी की लिस्ट में शामिल नहीं हो सके जिसका दुःख हमेशा लगा रहा।
बम भोली यादव के निधन पर मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव, विधायक जफर आलम, पूर्व विधायक डॉ अरुण यादव, मो हस्सान, रितेश रंजन, अरविंद कुशवाहा, हरिकृष्ण नारायण, महेंद्र यादव, रंजीत यादव, भवेश भारती, रविंद्र कुमार सहित अन्य ने दुःख व्यक्त किया।
YOU MAY ALSO LIKE : Sheikh Hamdan approves code of conduct for Dubai govt employees – https://m.khaleejtimes.com/photos/nation/sheikh-hamdan-approves-new-dubai-work-rules