पीड़ित ने कहा कि पुलिस आरोपी पर नहीं कर रही है कोई कार्रवाई
सहरसा से V & N की रिपोर्ट : सहरसा के सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सैनी टोला वार्ड नम्बर 15, में बीते 10 फरवरी को जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी जिसमे एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई थी।
घटना के चार दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस की ओर से आरोपी पर कोई कार्रवाई नही होने पर पीड़ित पक्ष के लोगों ने सहरसा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें : सहरसा : सदर अस्पताल परिसर बना रणक्षेत्र, दो पक्ष में हुई जमकर मारपीट
पीड़ित पक्ष ने दिए गए आवेदन में कहा है कि सैनी टोला वार्ड नम्बर – 15 में बीते 10 फरवरी को मेरे निजी जमीन में मिथलेश यादव, मनीष यादव सहित दर्जनों की संख्यां में आए हरवे हथियार से लैस अज्ञात लोगों द्वारा जबरन जमीन पर बाउंड्री कराया जा रहा था जिसका विरोध करने पर मारपीट की गई थी जिसमे एक महिला घायल हो गई थी।
जिसके बाद हमलोगों ने थाने में आवेदन देकर पुलिस कार्रवाई की मांग की लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नही की गई। इसलिए हमलोग पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किए हैं।