सिमरी बख्तियारपुर के रानीहाट में दिन के दो बजे तो उसके बाद सड़क मार्ग से सहरसा पहुंचेंगे

सहरसा : सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह डीएसएस संरक्षक लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव मंगलवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर सिमरी बख्तियारपुर एवं सहरसा में सीएए और एनपीआर के विरोध में सभा को संबोधित करने आ रहे हैं।

वे दिन के दो बजे सिमरी बख्तियारपुर स्थित रानीबाग में गत 20 जनवरी से चले आ रहे अनिश्चितकालीन धरना को संबोधित करेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड राजद अध्यक्ष हैलाल अशरफ ने बताया कि वे जनहित एक्सप्रेस से सिमरी बख्तियारपुर पहुंचेंगे जहां स्टेशन पर कार्यकर्ता द्वारा स्वागत किया जाएगा।

advt. pragati classes.

वहां से सड़क मार्ग द्वारा रानीबाग पहुंच धरना को संबोधित करेंगे। यहां से पुनः सड़क मार्ग द्वारा सहरसा के लिए प्रस्थान करेंगे।

वहीं जानकारी देते हुए डीएसएस जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि वे जनहित एक्सप्रेस से सिमरी बख्तियारपुर में उतरकर सभा को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात सड़क मार्ग से पांच बजे सहरसा बस्ती शाहिन बाग आकर सभा को संबोधित करेंगे। परिसदन में विश्राम करने के बाद वे पुन: रात्रि में जनहित एक्सप्रेस से ही पटना वापस होंगे।

ये भी पढ़ें : खगड़िया : हथियार बंद बदमाशों ने सुप्तावस्था में किसान की गोली मार कर दी हत्या