भव्य पंडाल का निर्माण के साथ, लाईटिंग, डेकोरेशन दिया जा रहा अंतिम रूप
- मधेपुरा सांसद सहित अन्य गणमान्य करेंगे महोत्सव का विधिवत उद्घाटन
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बलवाहाट कांठो स्थित मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम में शिवरात्रि के मौके पर आयोजित होने वाले मटेश्वर महोत्सव की तैयारी जोर शोर से चल रही है।
बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ वीरेंद्र कुमार, एसडीओ अश्विनी कुमार, न्यास समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार सहित अन्य ने तैयारी का जायजा ले आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इन लोगों ने शिवरात्रि के दिन आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य मामलों का अवलोकन किया। वहीं बेरेकेटिंग, पार्किंग सहित अन्य इंतजामों के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं महोत्सव के मौके पर तीसरी आंख से निगरानी के लिए लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे के संबंध में भी जानकारी ली।
पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि 21 फरवरी को पांच बजे शाम में मधेपुरा सांसद माननीय दिनेश चंद्र यादव सहित अन्य अतिथिगण के द्वारा विधिवत महोत्सव का उद्घाटन किया जाएगा।
आकर्षक झांकी सहित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया है देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा वहीं 22 फरवरी को भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अन्य कार्यक्रम रखा गया है। इस मौके पर लगने वाले मेले में भी मनोरंजन सहित अन्य प्रकार संसाधन रहेंगे।
मौके पर उपाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, सचिव जगधर यादव, रामावतार यादव, श्रावणी मेला के जनक डाक एवं कांवरिया बम शुरुआत कर्ता मुन्ना भगत, शिवेंद्र पोद्दार, सिकेंन्द्र साह, पिंकू यादव, अरविंद यादव, रामप्रवेश राय आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : 21 व 22 फरवरी को होगा दो दिवसीय बाबा मटेश्वर महोत्सव 2020 का आयोजन