पहले दिन राईजिंग स्टार अमर आनंद व प्रिया राज के गीत संगीत पर झुमते रहे दर्शक
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के कांठो पंचायत स्थित मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्धि प्राप्त बाबा मटेश्वर धाम मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के मौके पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय मटेश्वर महोत्सव में रात भर दर्शक भक्ति संगीत के नदी में गोता लगाते रहे।
देर रात शुरू हुए कार्यक्रम में कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक एक गीत-संगीत, नृत्य, शिव और शक्ति” की महिमा के गीत प्रस्तुत किए गए। लोकप्रिय प्रसिद्ध कलाकार अमर आनंद राइजिंग स्टार, संगीत सेलिब्रेटी प्रिया राज की आवाज का जादू सर चढ़कर बोला और मंत्रमुग्ध होकर दर्शकों ने उनके शिव तांडव, राधा कृष्ण रासलीला एवं भस्मावतार आरती का भरपूर आनंद उठाया।
ये भी पढ़ें : दो दिवसीय मटेश्वर महोत्सव का शानदार आगाज, सांसद ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन
वहीं प्रियराज के गाने सजदा तेरा सजदा गीत पर दर्शकों ने जमकर तालिया बजायी। बाबा भोलेनाथ को मनाऊँ कैसे जैसे गीत पर अद्भुत शिव नृत्य कार्यक्रम में जमकर तालिया बटोरी। कलाकार के द्वारा एक से बढ़कर एक अद्भुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने रात भर दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया।
भक्तिमय शानदार प्रस्तुति से संपूर्ण माहौल को भक्ति रस में डुबो दिया। साथ ही इलाहाबाद की झाँकी टीम एवं आसाम की बीहू नृत्य आकर्षण का मुख्य केन्द्र बना रहा । मैथिली गायक रचना झा के द्वारा गाये गीत ने यादगार बना दिया | हिन्दी, मैथिली एवं भोजपुरी गीतों के जलवे पर दर्शक थिरकने लगे युवा वर्ग झूमने लगे। इस जोड़ी की दिलकश मखमली गायकी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
ये भी पढ़ें : उत्तर बिहार का मिनी बाबा धाम को अब तक नहीं मिला पर्यटन विभाग से दर्जा
यह महफिल तब और दिलकश हो गयी जब अमिताभ ने मैथिली के संग सुर में सुर मिलाया। कार्यक्रम में मंदिर न्यास कमिटी के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार यादव, सचिव जगधर यादव, डाक बम एवं बोलबम संघ के अध्यक्ष मुन्ना भगत सहित समिति के सदस्य के अलावा आसपास से काफी संख्या में जमे रहे।
मटेश्वर महोत्सव के दुसरे दिन आज दोपहर से ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज हो गया। जो देर रात तक चलने वाली है। वहीं आज दिन भर श्रद्धालुओं ने बाबा मटेश्वर पर जलाभिषेक के लिए आते रहे हैं। पुरा मटेश्वर धाम भक्ति के सागर में गोता लगाते दिख रहा है।