रानीबाग में चौथे दिन भी एनआरसी/सीएए के विरोध में जारी रहा अनिश्चितकालीन धरना

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : तीन तलाक़ पर तो खामोश रह गए लेकिन अब सीएए व एनआरसी पर खामोश नहीं रहेंगे केन्द्र सरकार की सत्ता हिला कर रख देंगे, यह सरकार जेएनयू, एएमयू जैसे यूनिवर्सिटी को बंद कराने की साज़िश रच रही है।

उक्त बातें गुरूवार को सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र के रानीबाग स्थित मैदान में सोमवार 20 जनवरी से शुरू की गई एनआरसी/सीएए कानून विरोध में अनिश्चितकालीन धरना को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मिन्नत रहमानी सभा को संबोधित करते हुए कहीं।

ये भी पढ़ें : सीएए व एनआरसी के विरोध में सिमरी बख्तियारपुर बंद रहा अभूतपूर्व, झड़प, आगजनी

उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में लड़ाई और संघर्ष जारी है किसी व्यक्ति विशेष, जाति, धर्म, महजब की लड़ाई नही बल्कि बाबा भीमराव अंबेडकर के दिये गए कानून और संविधान को बचाने की लड़ाई है। मोदी सरकार अपने नाकामी को छुपाने के लिए देश को एनआरसी और सीएए की आग में झोंकने का काम कर रही है।

मिन्नत रहमानी ने कहा कि देश में आर्थिक सुस्ती गहराने से बेरोजगारी की स्थिति चिंताजनक हो गई है। इन्हीं सब पर से ध्यान हटाने का यह षड्यंत्र है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत अपनी साझी सभ्यता और विरासत के लिए जाना जाता है ऐसे में मौजूदा केंद्र सरकार संघीय ढांचे को कमजोर करने की कोशिश में लगी है।कांग्रेस शाषित राज्यो में इस कानून लागू होने का सवाल ही नही है।

ये भी पढ़ें : WhatsApp लाया ‘Dark Mode’, बचाएगा बैटरी, आखों को देगा राहत! ऐसे करें ऐनेबल- https://www.jansatta.com/technology-news/whatsapp-dark-mode-now-android-beta-know-enable-dark-mode-whatsapp/1293985/

वही कांग्रेस के जिला अल्पसंख्यंक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महबूब आलम ने कहा कि संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर को मानने वाले ही इस कानून का विरोध कर रहे हैं। उन्हाेंने कहा अपनी नाकामी को छिपाने के लिए केन्द्र सरकार यह कर रही है। उन्होंने कहा कि शाहीन बाग से लेकर रानीबाग तक इस काले कानून के विरोध में ईट से ईट बजा देंगे।

वहीं कांग्रेस नेता चांद मंजर ईमाम ने कहा कि यह किसी एक धर्म या जात की लडाई नहीं है यह लड़ाई संविधान बचाने की लड़ाई है। इस मौके पर प्रदेश सचिव साकिब इकबाल, मो मुश्ताक, मो कासिफ, मो जाहिद, मो आशिफ, मो महताब, मो नौशाद सहित अन्य मौजूद रहे।

YOU MAY ALSO LIKE : China coronavirus outbreak: UAE airports to screen passengers – https://m.khaleejtimes.com/business/aviation/china-coronavirus-outbreak-travelling-to-uae-read-this-first