प्रथम चरण की समाप्ति बाद दुसरे चरण का प्रशिक्षण होगा शुरू
  • आंगनबाड़ी केंद्र की ग्यारह पंजी में से दस हो गया है आनलाइन

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत सेविकाओं को आंगनबाड़ी मोबाइल एप से विभिन्न गतिविधियों के संचालन की ट्रेनिंग शुक्रवार को नवनिर्मित प्रखंड कार्यालय भवन में शुरू की गई।

पहले फेज में प्रखंड के 158 आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविकाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है। यह तीन दिनों तक चलेगी। पहले दिन ट्रेनिंग देती हुई महिला पर्यवेक्षिका सह मास्टर ट्रेनर दीप सिखा ने सेविकाओं को गृह भ्रमण, गर्भावस्था पंजीकरण व दैनिक पोषाहार वितरण करने के दौरान मोबाइल में एप्लीकेशन डाउन लोड करने की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें : अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहे आशा आवासीय प्रशिक्षण के नाम लूट की छूट

बताया कि अब आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सभी गतिविधियों की जानकारी मोबाइल एप के माध्यम से प्रतिदिन देनी होगी। सेविकाओं को मोबाइल एप के जरिए ही सभी गतिविधियों की जानकारी परियोजना कार्यालय को भेजनी होगी। जिससे सभी केन्द्रों की मॉनिटरिंग संबंधित अधिकारी व कर्मी आसानी से कर सकेंगे। सही जानकारी नहीं देने पर संबंधित सेविका पर कार्रवाई होगी।

adv.lalan yadav.

सीडीपीओ सह बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि ट्रेनिंग सेक्टर स्तर पर संबंधित महिला पर्यवेक्षिकाएं दे रही हैं। महिला पर्यवेक्षिकाओं को ट्रेनिंग में अनुपस्थित सेविकाओं को चिह्नित कर कार्रवाई की अनुशंसा करने का भी निर्देश दिया गया है।

YOU MAY ALSO LIKE : Etihad announces global sale, tickets from Dh1,500 – https://m.khaleejtimes.com/uae/abu-dhabi/etihad-announces-global-sale-tickets-from-dh1500

पहले फेज में भटौनी, तरियामा, चकभारो, सिमरी, बख्तियारपुर उतरी, बख्तियारपुर दक्षिणी, ख़म्हौती, रायपुरा, महखड़, सितनाबाद उतरी, सितनाबाद दक्षिणी, एवं मोहनपुर पंचायत शामिल हैं। यह ट्रेनिंग 12 जनवरी तक चलेगा उसके बाद दुसरे फेज में 13 से 16 जनवरी तक बाकी बचे केन्द्रों की सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर नवीन सिंह, कामरान आलम सहित अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : इन चार जिलों में छह साल से जमे के 97 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, 10 तक नई जगहों पर ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश  – https://www.livehindustan.com/bihar/bhagalpur/story-bhagalpur-news-transfer-of-97-policemen-after-frozen-of-six-years-in-purnia-range-of-araria-kisha