12 मई 2018 को मृतिका की शादी हुई थी गिरफ्तार आरोपी पति के साथ

सहरसा : बिहार के सहरसा में नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र के गोरपाड़ा में पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को खेत में फेंकने का मामला प्रकाश में आया है. स्थानीय लोगों व पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोरपाड़ा निवासी दिलीप कुमार साहनी ने अपनी पत्नी नीतू देवी की गला दबाकर हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया. जब स्थानीय लोगों ने खेत में शव को देखा तो इलाके में सनसनी फैल गयी. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी।

मौके पर नवहट्टा पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया. वहीं, मौके पर पुलिस ने हत्यारोपित पति दिलीप साहनी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इधर, पुलिस की गिरफ्त में आये पति दिलीप ने बयान दिया है कि हमने अपनी पत्नी की हत्या नहीं की है. जब हम खेत चले गये थे तो हमें भी मालूम हुआ कि मेरी पत्नी ने फांसी लगा ली है।

ये भी पढ़ें : सलखुआ : हैवान पति ने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर शव को रख दिया ट्रैक पर

मालूम हो कि दिलीप के संग नीतू की शादी 12 मई 2018 को हुई थी. वहीं थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं हत्यारोपित पति को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मृतका के पक्ष से अभी तक किसी के विरुद्ध आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। श्रोत प्रभात खबर।

ये भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस को लेकर बढ़ाई गई कोसी और सीमांचल के जेलों की सुरक्षा –  https://www.livehindustan.com/bihar/bhagalpur/story-order-issued-for-hoisting-flag-in-jails-of-all-districts-of-bihar-special-security-of-jails-of-ko