- दूरदर्शन संवाददाता लिखित इस पुस्तक में महात्मा गांधी के सहरसा आगमन से लेकर अगस्त क्रांति की है विस्तृत चर्चा
सहरसा से सहयोगी संवाददाता की रिपोर्ट : कोशी क्षेत्र में स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित पुस्तक “स्वतंत्रता संग्राम” का विमोचन गुरूवार को कोशी कमिश्नर प्रमंडल के सेंथिल कुमार, इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ मिर्जा असलम बेग, कमीश्नर के सचिव रामेश्वर पांडे, उपनिदेशक जनसम्पर्क दिलीप कुमार देव ने संयुक्त रूप से किया ।
दूरदर्शन चैनल के संवाददाता एवं बाल किशोर के न्यास परिषद के सदस्य डॉ अरविंद कुमार झा के लिखित पुस्तक का विमोचन करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि मैं यहां आया तो लगा यहां कोशी और उससे होने वाली बर्बादी ही है। पहली बार इस पुस्तक से कोशी के अतीत को भी जानने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि कोशी के कई पहलुओं पर कार्य होंगे और आप लोग इसमें सहयोग करें।
ये भी पढ़ें : महिषी : उग्रतारा महोत्सव का डीआईजी, डीएम, एसपी ने कि ने किया शुभारंभ
डॉक्टर मिर्जा असलम बेग ने कहा कि रचनाकार इग्नू के परामर्शी हैं। उन्होंने अच्छी शुरुआत की है। उसने भी कार्य को बढ़ाने काम किया हमारी शुभकामना है। उन्होंने अपनी बात इकबाल के शेर से शुरू की।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो रत्नेश्वर सिंह ने कहा कि इतिहास से प्रेरणा तभी मिलेगा जब हमें पुस्तक उपलब्ध हो। कोशी क्षेत्र का समुचित मूल्यांकन बिना पुस्तक के संभव नहीं है। हिंदी के प्राध्यापक डॉ नरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि पटना के सात व्यक्ति शहीद हुए तो पूरा बिहार जानता है। अगर कोशी के अगस्त क्रांति में 8 लोग शहीद हुए पर इतनी चर्चा नहीं है।
ये भी पढ़ें : 2019 में बिहार की इंटर आर्ट्स टॉपर रोहिणी रानी की एक्सीडेंट में मौत – https://www.livehindustan.com/bihar/story-rohini-rani-2019-bihar-intermediate-topper-in-arts-died-in-road-accident-2949372.html
उन्होंने कहा कि पुस्तक में शहीद और उनके परिवार की उपेक्षा पर चर्चा की गई है।साथ ही महात्मा गांधी के सहरसा आगमन का विस्तृत वर्णन सराहनीय है। प्रो अरविंद कुमार झा ने कहा कि मैंने स्थानीय ता को प्रमुखता देने का प्रयास किया है। अब तक कई अनछुए पहलुओं की चर्चा की है। गांधी जी ने 2 अप्रैल 1934 को आंदोलन के सविनय अवज्ञा आन्दोलन समाप्ति की घोषणा सहरसा में की। इसकी भी चर्चा इस पुस्तक में की गई है।
कवि एवं साहित्यकार आचार्य योगेश्वर ने कहा कि लेखक का दृष्टिकोण व्यापक एवं सर्व समावेशी तथा उदार है। आयुक्त से कोशी क्षेत्र के समृद्ध इतिहास, साहित्य और संस्कृति पर ध्यान दे। धन्यवाद ज्ञापन दिलीप कुमार देव ने किया। इस अवसर पर राम सुन्दर साहा, वीरेन्द्र पौद्वार, रंजीत कुमार, संजय कुमार, विकास मिश्र, आनंद झा, दिनेश कुमार, मनीष कुमार सहित मीडिया कर्मी मौजूद रहे ।
YOU MAY ALSO LIKE : Road to Ras Al Khaimah’s Jebel Jais closed – https://m.khaleejtimes.com/uae/ras-al-khaimah/road-to-ras-al-khaimahs-jebel-jais-closed