सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा

सहरसा से V & N की रिपोर्ट : सहरसा जिले के महिषी प्रखंड स्थित राजकमल क्रीड़ा मैदान में आयोजित तीन दिवसीय उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप डीआईजी सुरेश प्रसाद चौधरी, जिलाधिकारी शैलजा शर्मा, आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ,उग्रतारा न्यास के अध्यक्ष प्रमील कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथिगण

महिषी वेद अध्ययन केन्द्र के बच्चों द्वारा वेद पाठ, स्वस्ति वाचन किया गया। मुक्तेश्वर सिंह मुकेश के मंच संचालन मे चले इस कार्यक्रम में सभी अतिथियो को मिथिला संस्कृति के अनुसार पाग चादर एवं मखाना दे कर सम्मानित किया। तत्पश्चात महोत्सव के आयोजन को लेकर प्रकाशित स्मारिका धरोहर का विमोचन किया गया।

ये भी पढ़ें : सोलहवीं शताब्दी में निर्मित सहरसा के महिषी सिद्ध शक्तिपीठ में होती है तंत्र साधना – https://m.livehindustan.com/bihar/bhagalpur/story-saharsa-siddha-shakti-peeth-maa-ugratara-sthan-famous-for-tantra-sadhna-in-mahishi-2065905.html

चुनाव आचार संहिता की वजह से नेताओं का नही लगा जमावड़ा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआईजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि महिषी ज्ञान की धरती है। जहाँ एक से बढकर एक विद्वान व विदूषी हुए हैं। यहाँ आकर काफी गौरवान्वित महशूस कर रहा हूँ। उन्होने कहा कि बंगाल स्थित तारापीठ और उग्रतारा स्थान दोनों ही शक्ति पीठ सिद्धस्थल हैं। उन्होने कहा कि पर्यटन विभाग के माध्यम से मिथिला की संस्कृति को अधिक से अधिक लोग जाने इसे उजागर किया जाएगा ।

कार्यक्रम में मौजूद लोग

वहीं जिलाधिकारी शैलजा शर्मा ने कहा कि उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव का मुख्य उद्देश्य मिथिला की संस्कृति का पुनर्जागरण करना है। यह कोसी का इलाका बाढ़ की विभिषिका से त्रसित होने के बावजूद यहाँ के लोगों का मनोबल काफी उँचा है।

YOU MAY ALSO LIKE : RAK Police officer works for 43 years without taking leave – https://m.khaleejtimes.com/uae/ras-al-khaimah/rak-police-staff-works-for-43-years-without-taking-leave

उन्होने कहा इस धाम को विकसित करने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। जिस कारण इस मौके पर एक वेबसाइट भी लाॅच किया गया है। जिसमें एतिहासिक, अध्यात्मिक, धार्मिक,प्रतिवर्ष होने वाले सेमिनार का भाषण, व्याख्यान तथा न्यास की सारी जानकारी उपलब्ध कराया गया है।

कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार

इस अवसर पर अन्य वक्ताओ ने भी अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दुसरे सत्र में स्वरांजलि के कलाकारो ने स्वागत गीत, स्वागत गीत नृत्य तथा भगवती नृत्य के माध्यम से श्रोताओं का मन मोहा।

ये भी पढ़ें : सिंगिंग व डांसिंग में धमाल मचा रही है सहरसा की रोहिणी

जिसमें प्रो. अमरेन्द मिश्र आगा, प्रो गौतम कुमार सिंह, रश्मि कुमारी, श्रेया झा ,अदिति किरण, बॉबी, रश्मि ठाकुर ,सुमित सुमन ,नीतू कुमारी, ब्यूटी श्री, माही कुमारी, सौम्या राय, जैसमिन, खुशी, साक्षी समृद्धि, शिल्पी, सृष्टि, नीतू राय, प्रियांशी पटेल, साक्षी राज, सुषमा कुमारी, प्रगति प्रिया, संचिता राज, सौम्या सिंह, ब्यूटी श्री सहित सभी कलाकारो ने अपनी अमिट छाप छोड़ी।

सहरसा एसपी को सम्मानित करते

इस अवसर पर डीडीसी राजेश कुमार सिंह, सदर एसडीओ शंभु नाथ झा, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी जटाशंकर झा, दिलीप चौधरी, पवन झा, प्रमील कुमार मिश्र सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। यह महोत्सव तीन दिनों तक चलेगा। मंगलवार को महोत्सव के दुसरे दिन भी कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।

चलते-चलते ये भी देखें : Pappu Yadav : Lalu family तो है ही खत्म, MP बनने को चन्द्रिका राय ने की थी Aishwarya Rai की शादी..