नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में कंबल वितरण का सिलसिला जारी
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : ठंड व शीतलर को देखते हुए नगर प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबल का वितरण विभिन्न वार्डों में किया जा रहा है बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष रौशन आरा, अध्यक्ष प्रतिनिधि मोजाहिर आलम, वार्ड सात के पार्षद समीमा खातून, प्रतिनिधि कासिफ उर्फ़ गोबू ने दर्जनों जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया। वही वार्ड बाहर में भी कंबल का वितरण किया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष रौशन आरा ने कहा कि नगर प्रशासन हमेशा जरूरतमंदों के सहयोग में खड़ी रहती है नगर वासियों के हर दुःख सुख में रहना ही सच्ची सेवा होती है। आज वार्ड सात के दर्जनों जरूरतमंदों, गरीब नि:सहाय के बीच कंबल का वितरण किया गया है।
ये भी पढ़ें : नगर प्रशासन ने 15 सौ जरूरतमंद, गरीब नि:सहाय के बीच किया कंबल का वितरण
वही वार्ड सात के पार्षद प्रतिनिधि कासीफ उर्फ़ गोबू ने कहा कि आज जिन लोगों को कंबल दिया गया है उसके मुंह पर मुस्कान थी यही मुस्कान हर जनप्रतिनिधि चाहता है कि उसके वार्ड की जनता हमेशा ऐसे ही रहे। वही माल गोदाम रोड स्थित आफिस पर वार्ड पार्षद बबीता देवी ने जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया।
इस मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरूण गुप्ता ने कहा कि नगर पंचायत से प्राप्त करीब एक सौ लोगों को कंबल का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में नगर प्रशासन ने जो कंबल उपलब्ध कराया है यह बहुत ही स्वागत योग्य है। जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े का वितरण कर सकुन महसूस कर रहा हूं।
ये भी पढ़ें : क्या आप भी Pm मोदी तक पहुंचाना चाहते हैं अपने मन की बात? नोट कर लें फोन नंबर,ई-मेल आईडी – https://www.amarujala.com/photo-gallery/technology/tech-diary/how-to-contact-prime-minister-of-india-narendra-modi-know-easy-process-in-hindi
इस मौके पर चंगेज खान, मो जाहीद, संजय पोद्दार , राजकुमार गुप्ता, विष्णु कुमार, मो सहवाज, मो रहमान, मो सलमान, मो शब्बीर आलम, मोज्जमील हुसैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
YOU MAY ALSO LIKE : Two arrested in UAE for ‘doubling money’ scam – https://m.khaleejtimes.com/news/crime-and-courts/two-arrested-in-uae-for-doubling-money-scam