अश्लील गाने व डीजे बजाने पर होगा पूर्ण प्रतिबंध : एसडीओ

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर व सलखुआ में मंगलवार को विद्या की देवी सरस्वती जी की पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

सिमरी बख्तियारपुर : बख्तियारपुर थाना में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध पुजा के दौरान रहेंगा। पूजा स्थलों पर सिर्फ भक्ति गीत मधुर आवाज में बजाने की बात कही गई। विसर्जन कार्य ससमय के साथ रूट चाट का पालन करने कहा गया।

बैठक में उपस्थित लोगो से कहा गया कि अपने अपने क्षेत्र में पुजा स्थलों पर विशेष नजर रखें यह पुजा खास करके युवा वर्ग मानते है इसलिये उनलोगो पर अभिभावक स्वरूप नजर रखें। वही एसडीओ वीरेंद्र कुमार एवं डीएसपी मृदुला कुमारी की मौजूदगी में आयोजित बैठक में कहा गया कि हर गतिविधी पर नजर रखी जाएगी। विर्सजन में डीजे बजाने पर पुर्ण प्रतिबंध रहेंगा,पकड़े जाने पर डीजे सीज कर दोनो पर कार्यवाही की जायेगी।

ये भी पढ़ें : डीआईजी, डीएम, एसपी की मौजूदगी में हुई शांति समिति की बैठक आयोजित

विर्सजन के दौरान किसी प्रकार का नशा का सेवन करने वाले लोगों के पकड़ जाने पर उनके साथ-साथ पूजा समिति पर भी कार्रवाई होगी साथ ही पुजा स्थलों पर मनचलों पर निगाह हेतु सादे लिवास में पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगें। इस मौके पर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, नपं उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की, चंद्रमणि, नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि मो मोजाहिर आलम अरूण गुप्ता, संजीव कुमार भगत, विवेक कुमार, पंकज भगत, सोनू कुमार, अजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे ‌।

सलखुआ : थाना प्रांगण में थानाध्यक्ष एम रहमान की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में बीडीओ प्रेम कुमार यादव, सीओ श्याम किशोर यादव की मौजूदगी में जनप्रतिनिधि व पूजा लाइसेंसधारी शामिल हुए। थानाध्यक्ष एम रहमान ने उपस्थित लोगों से सरस्वती पूजा शांति पूर्वक मनाने कि अपील की।

ये भी पढ़ें : …सिर्फ 25 रन, और टी-20 इंटरनेशनल में धोनी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे विराट कोहली –  https://aajtak.intoday.in/sports/story/virat-kohli-indian-cricket-team-kohli-ms-dhoni-record-india-vs-new-zealand-3rd-t20i-tspo-1-1158850.html

थानाध्यक्ष ने बताया कि सरस्वती पूजा के लिए सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना आवश्यक है। सभी लोग निर्धारित तिथि के पूर्व अपना लाइसेंस बनवा लें। साथ ही कहा कि पूजा में शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ प्रेम कुमार यादव ने स्पष्ट कर दिया कि पूजा व विसर्जन जुलूस में डीजे नहीं बजेगा और ना जुलूस में कोई धारदार हथियार रखेंगे।

बीडीओ ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की बात कही। डीजे बजाने वाले का डीजे जब्त कर डीजे मालिक और पूजा लाइसेंसधारी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना तत्काल थाना को देने को कहा गया।

अंचलाधिकारी श्याम किशोर यादव ने भी उपस्थित लोगों से पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। सभी जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा का दायित्व देते हुए पूजा तथा विसर्जन जुलूस पर प्रतिनिधि व बुद्धिजीवियों को नजर रखने को कहा गया।

YOU MAY ALSO LIKE : Ruler gives land, cash to expat to build family home in UAE –  https://m.khaleejtimes.com/news/government/ruler-gives-land-cash-to-expat-to-build-family-home-in-uae

मौके पर एसआई बैद्यनाथ कुशवाहा, मोहम्मद मेराज आलम, शंकर कुमार, पूर्व मुखिया मोबारकपुर मोहम्मद सादिक अख्तर उर्फ मोहम्मद अखलद, मोहम्मद नौशाद आलम, जावेद अख्तर, रतिलाल भगत, उटेशरा पंच सरपंच संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार यादव, अमर कुमार पप्पू, हरेवा पंचायत समिति कुंदन यादव, रतिलाल यादव, उप प्रमुख इनरदेव यादव, रमन कुमार उर्फ बब्बू, दिनेश सिंह, अशोक कुमार सिंह, पूर्व सरपंच लक्षिन्दर सिंह, पंकज कुमार, पर्यवेक्षक राजकुमार, पूर्व पंचायत समिति तकिअहमद, मोहम्मद मशीर उद्दीन, एएसआई नरेन्द्र कुमार, नंदकिशोर यादव आदि मौजूद रहे।