15 सदस्य कमेटी में 11 मेंबर व 4 पदाधिकारी बनाए गए हैं
अररिया से अल्लामा ग़ज़ाली की रिपोर्ट : अररिया जिला सुन्नी वक्फ बोर्ड का पुनर्गठन हो गया है 15 सदस्य कमेटी का गठन कर एक अध्यक्ष सहित 11 मेंबर नियुक्त किए गए हैं जिनमें अध्यक्ष पद पर अब्दुल गनील लबीब पदस्थापित किया गया है।
बिहार स्टेट सुन्नी वक़्फ बोर्ड के आदेशानुसार जिला कमेटी का हुआ पुनर्गठन किया गया है जो बीते कई महीनों से कमेटी भंग थी। बीते 20 जनवरी को बिहार स्टेट सुन्नी वक़्फ बोर्ड के आदेशानुसार पत्रांक 296/20 के तहत अररिया जिला सुन्नी वक्फ बोर्ड कमेटी का गठन कर जिले के तेजतर्रार युवा कलमकार अब्दुल ग़नी लबीब को अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया है।
ये भी पढ़ें : डी.जे की धुन के बीच आज भी बची है परम्परागत तुत-हू (शहनाई) बाजा…!
जबकि ऐजाज़ अख्तर को जिला सचिव चुना गया है। अररिया जिला सुन्नी वक्फ बोर्ड के नोडल अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि अररिया कमेटी भंग होने के बाद बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड के सीईओ ने अब्दुल ग़नी लबीब को अररिया जिले का अध्यक्ष बनाया है।15 सदस्यीय कमेटी में मुफ्ती इनामुल बारी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
जबकि कसैला, मदनपुर निवासी अब्दुल कलाम को अररिया जिला सुन्नी वक्फ कमेटी में बहैसियत उपाध्यक्ष के लिए चुना गया है। उन्होंने बताया कि 20 जनवरी को बोर्ड ने एक पत्र निर्गत कर जिला कमेटी का पुनर्गठन किया है।
ये भी पढ़ें : आधी रात के ड्रामे के बाद पहले की तरह जारी है शाहीन बाग का Anti CAA प्रोटेस्ट – https://aajtak.intoday.in/story/shaheen-bagh-anti-caa-protest-continue-no-press-conference-no-relief-in-road-block-1-1159635.html
नोडल अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि कमेटी भंग हो जाने से वक्फ समिति को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिन 11 लोगों को सदस्य बनाया गया है उनमे अबु तालिब, मंजर आलम, तय्यब अहमद, मोहम्मद सलाहुद्दीन, दिलशाद, मोहम्मद अली, मुर्तजा, मुहम्मद शरीफ, इसराईल, मोजीब और शाहनवाज़ आलम शामिल है।
YOU MAY ALSO LIKE : Two dead, several missing in tanker fire off UAE coast – https://m.khaleejtimes.com/news/emergencies/two-dead-several-missing-in-tanker-fire-off-uae-coast-