व्यवसायियों ने विरोध मार्च निकाल उपद्रवियों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सीएए व एनआरसी कानून के खिलाफ शनिवार को सिमरी बख्तियारपुर बाजार में बिहार बंद के क्रम में पैदल मार्ग में हुए उपद्रव व मारपीट को लेकर आक्रोशित व्यवसायियों ने रविवार सुबह सिमरी बख्तियारपुर बाजार बंद कर विरोध मार्च निकाला।

सुबह आठ बजे के करीब सैकड़ो बाजारवासी का जत्था सैनी टोला से अनुमंडल चौक और मुख्य बाजार होते हुए स्टेशन चौक पहुंचा। यहां से मालगोदाम रोड जाने के उपरांत लोगो का कारवां मुख्य बाजार होते हुए दुर्गा स्थान गली से हटियागाछी के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान मार्च में शामिल लोग नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद, जय श्री राम आदि के नारे लगाते रहे।

दिनभर चली तना तनी के बीच दोपहर में दो गुटों में हुई हल्की झड़प, एसपी स्वयं संभाले रखा मोर्चा

हटियागाछी स्थित काली मंदिर पहुंचने के बाद बाजारवासियों को विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया। इसके बाद एसडीओ वीरेंद्र कुमार, डीएसपी मृदुला कुमारी आदि को बाजारवासियों ने ज्ञापन सौंप उपद्रवियों पर कार्यवाई की मांग की। इस मौके पर जदयू नेता चंद्रमणि, नप उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की, रितेश रंजन, संजीव भगत, विजय कुमार उर्फ वीएस, नीलम भगत, ललन यादव, मनोज यादव, रौशन राज बादशाह, सोनू कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में युवा मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : सीएए व एनआरसी के विरोध में सिमरी बख्तियारपुर बंद रहा अभूतपूर्व, झड़प, आगजनी

उसके बाद सुबह बाजारवासियों के द्वारा निकाले गए विरोध मार्च के उपरांत कुछ युवाओ का जत्था काली मंदिर से हाई स्कूल मैदान होते हुए स्टेशन चौक के रास्ते मालगोदाम की ओर बढ़ गया। इस दौरान बख़्तियारपुर पुलिस द्वारा युवाओ को रोकने का प्रयास किया गया।

इसी बीच एक दूसरे गुट के द्वारा हल्की रोड़ेबाजी की गई। जिसके बाद स्थिति हल्की तनावपूर्ण हो गई। जिस पर तुरंत एसपी राकेश कुमार ने पुलिस दल – बल के साथ खुद मोर्चा संभाला और विभिन्न थानों और ओपी के पुलिस के माध्यम से दोनों गुटों को शांत करा अलग थलग किया।

ये भी पढ़ें : नागरिकता कानून पर रामलीला मैदान में गरजे PM मोदी, जानें भाषण की 20 बड़ी बातें – https://aajtak.intoday.in/story/indian-muslims-have-nothing-to-fear-from-caa-prime-minister-narendra-modis-20-big-statement-1-1148134.html

इस दौरान एसपी ने दुर्गा स्थान में आमलोगों को भी संबोधित भी किया। इसके बाद एसडीओ वीरेंद्र कुमार, डीएसपी मृदुला कुमारी के द्वारा अनुमंडल चौक से रानीबाग तक माइकिंग कर बाजार खोलने और शांति बनाए जाने की अपील की गई। वहीं बख्तियारपुर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। क्रमशः