एक कार्बाइन, एक देशी राइफल, दो देशी कट्टा, छः खोखा, पांच जिंदा कारतूस बरामद
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के कनरिया ओपी क्षेत्र के पूर्व कोशी तटबंध अन्तर्गत सुखासनी गांव में देर रात पटना से आई एसटीएफ एवं क्यू आर टी पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात बदमाश पारो यादव उसके भाई पंकज यादव के घर छापेमारी की।
इस छापेमारी में सभी बदमाश भागने में सफल रहा हलांकि पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार व गोली बरामद की है। बरामद हथियारों में दो देशी कट्टा, एक कार्बाइन, एक देशी राइफल, छह खोखा, पांच जिंदा कारतूस शामिल है।
ये भी पढ़ें : ग्राउंड जीरो : पुलिस सजग रहती तो नहीं होता नाविक की हत्या, किसान हत्या में डॉग स्क्वॉड…
इस बाबत सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मृदुला कुमारी ने बताया कि कनरिया ओपी क्षेत्र में एसटीएफ ने महिषी थाना पुलिस के सहयोग से कुख्यात अपराधी पारो यादव व पंकज यादव के घर पर छापेमारी की। जिसमे भारी मात्रा में हथियार एवं कारतूस बरामद किये गए।
इस दौरान कुख्यात अपराधी पारो यादव एवं पंकज यादव भागने में सफल रहे। आपको बता दें कि कुख्यात फरार अपराधी पारो यादव और पंकज यादव पर हत्या सहित कई संगीन मामलों में पुलिस को तलाश है।
ये भी पढ़ें : सऊदी-UAE भारत में करेंगे 70 अरब डॉलर का निवेश, PAK को झटका https://m.aajtak.in/world/gallery/saudi-uae-discuss-70-billion-dollar-crude-refinery-project-in-india-tstp-42273-2019-11-29-1
इस संबंध में महिषी थाना में एफडीआई दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी के सूचक सहायक अवर निरीक्षक कुमार विनोदानंद कहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पारो यादव उर्फ परमानंद यादव अपने सहयोगी भाई बदमाश पंकज यादव एवं भतिजा सुभाष यादव के साथ मिलकर अपने घर से बड़े अपराध की योजना बना रहे हैं।
कनरिया ओपी क्षेत्र के सुखासनी गांव स्थित पारो व पंकज यादव के घर पर की गई छापेमारी
इस सूचना के आधार पर वरीय अधिकारियों को जानकारी देकर छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में बलवाहाट ओपी पुलिस व कनरिया ओपी पुलिस सहयोगी रहा। इस मौके पर कनरिया ओपीध्यक्ष सुनील कुमार मरांडी, बलवाहाट ओपीध्यक्ष हरेश्वर सिंह, महिषी थानाध्यक्ष कमलेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
YOU MAY ALSO LIKE : UAE leaders pay tribute to nation’s martyrs ahead of Commemoration Day – https://m.khaleejtimes.com/uae/abu-dhabi/martyrdom-highest-degree-of-devotion-to-homeland-sheikh-khalifa