गिरती विधि-व्यवस्था, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था सहित 13 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

सहरसा से V & N की रिपोर्ट : सहरसा जिले की गिरती विधि- व्यवस्था, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, सबों को समान शिक्षा मुहैया कराने समेत 13 सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार को महागठबंधन और वामदलों ने संयुक्त रूप से शहर में आक्रोश मार्च निकाला और समाहरणालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन उपरांत जिलाधिकारी के नाम मांगों से संबंधित ज्ञापन समर्पित किया।

समाहरणालय के समक्ष सभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन वामदलों के नेताओं ने कहा कि पूरे राज्य में विधि-व्यवस्था की हालत खराब हो चुकी है। हत्याओं का सिलसिला बदस्तूर जारी है। पुलिस की कार्यशैली से आमजनों का कानून पर से विश्वास उठता जा रहा है। एक सप्ताह के अंदर हुई चार हत्याओं ने यह साबित कर दिया है कि सहरसा में कानून का राज नहीं है।

ये भी पढ़ें : विश्व बैंक सम्पोषित सड़क निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

वक्ताओं ने विधि-व्यवस्था में सुधार करने, सभी किसानों के खेत में सिचाई का उचित प्रबंध करने, देश व राज्य के सभी सार्वजनिक क्षेत्रों में निजीकरण पर रोक लगाने, सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय में न्यायाधीश की नियुक्ति प्रक्रिया में कॉलेजियम प्रणाली को समाप्त कर प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर करने, बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए शत-प्रतिशत सहायता राशि का भुगतान सुनिश्चित करने, कोसी प्राधिकार योजना को अविलंब लागू करने की मांग की गई।

आक्रोश मार्च व प्रदर्शन का नेतृत्च राजद नेता मो. ताहीर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विद्यानंद मिश्र, सीपीआई नेता ओमप्रकाश नारायण, लोजद जिलाध्यक्ष धनिकलाल मुखिया, माकपा जिलामंत्री रंधीर कुमार, रालोसपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंदन बागची, जिलाध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह जीशू, वीआईपी पार्टी जिलाध्यक्ष रेशमा शर्मा, हम सेक्यूलर जिलाध्यक्ष रामरतन ऋषिदेव आदि कर रहे थे।

ये भी पढ़ें : Facebook को कर दो डिलीट, जानिए WhatsApp के सह-संस्‍थापक लोगों से क्‍यों कह रहे हैं ऐसा https://hindi.indiatvnews.com/paisa/gadgets-delete-facebook-reiterates-whatsapp-co-founder-brian-acton-672003

जिला परिषद सदस्य सह युवा लोजद जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र यादव की अध्यक्षता में सभा को लोजद के रीतेश रंजन, प्रवीण आनंद, उदयचन्द्र साह, प्रेमलाल सादा, नूर आलम, शहनवाज आलम, बिजेन्द्र यादव, अरूण कुमार यादव, रविन्द्र खिरहर,डीएसएस जिलाध्यक्ष सह राजद नेता मनोज यादव, रालोसपाके शशांक सुमन विक्की, कुंदन सिंह,धानुक दिलीप कुमार, जर्नादन यादव, विजय दास, शंकर पासवान, नगर अध्यक्ष पप्पू सिन्हा, चंदन कुशवाहा आदि मौजूद रहे।