करहरा घटना को लेकर कार्य में लापरवाही की बात आई सामने
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले में पांच दिनों में चार लोगों की हत्या से जहां पुलिस प्रशासन पर उंगली लगी वही पुलिस प्रशासन ने भी कार्य में लापरवाही के आरोप में बड़ी कार्रवाई की है।
बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के सलखुआ थाना अंतर्गत चिड़ैया ओपी के बगुलवा टोल और करहरा घाट पर हुई डबल मर्डर मामले में डीआईजी ने बड़ी कार्यवाई करते हुए चिड़ैया ओपी अध्यक्ष कांति प्रसाद को निलंबित कर दिया है।
ये भी पढ़ें : सहरसा : डबल मर्डर से दहला कोशी दियारा, किसान व नाविक की गोली मार कर दी हत्या
बताया जाता है कि करहरा घाट पर हुए हत्या से पूर्व भी घटना की आशंका को लेकर चिड़ैया ओपी को आवेदन दिया गया था परंतु स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाई नही की गई। जिसके बाद नाविक की हत्या कर दी गई।
इस मामले में डीआईजी ने सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी के द्वारा जांच करवा तत्काल प्रभाव से कांति प्रसाद को निलंबित कर दिया गया। इस कार्रवाई से आमजनों में पुलिस के प्रति संतोष बढ़ता दिख रहा है।
ये भी पढ़ें : सहरसा : डबल मर्डर मामले में 22 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज, पुलिस के हाथ अब तक खाली
यहां बताते चलें कि शनिवार रात जो डबल मर्डर हुआ था उस मामले में स्थानीय पुलिस प्रशासन पर उंगली इस मामले में उठ रही थी कि जब घाट पर नाव परिचालन को लेकर तनाव था तो क्यों ना समय रहते कार्रवाई की गई।