बिहरा थाना क्षेत्र के पचगछिया गांव के समीप चार चक्का वाहन पर ताबड़तोड़ गोली बरसा की गई हत्या

सहरसा से V & N की रिपोर्ट : बिहार में सुशासन का शासन कब का समाप्त हो गया है अब यह किसी से छुपी नहीं रह गई है। आमजनों को कौन पुछे सत्तारूढ़ दल के नेता भी नीतीश बाबू के शासन में सरे आम अपराधियों के गोली का निशाना बन मौत के घाट उतारे जा रहें हैं।

ताज़ा मामला सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के पचगछिया गांव में जदयू नेता सह पूर्व प्रखंड प्रमुख सत्तरकटैया बिनोद कुमार चौरसिया को दिन दहाड़े घर से चंद कदमों की दुरी पर बेखौफ बाइक सवार हथियार बंद बदमाशों ने गोली मार मौत के घाट उतार दिया।

ये भी पढ़ें : सहरसा में देर रात युवक की गोलीमार हत्या,घर से निकला शादी समारोह में जाने

घटना की खबर मिलते ही पुलिस महकमा सहित आमजनों में हड़कंप मच गया है। इस गोलीबारी की घटना में बिनोद चौरसिया का एक रिस्तेदार भी जख्मी होने कि खबर मिल रही है।

ये भी पढ़ें : डीएसपी हत्याकांड के कलंक से लेकर विधानसभा का सफर : नव-निर्वाचित विधायक

वहीं खबर की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी पुलिस बलों के साथ अस्पताल पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए है। हालांकि घटना के स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

ये भी पढ़ें : अयोध्या मामला: कभी भी आ सकता है फैसला, केंद्र ने यूपी भेजे चार हजार जवान https://www.amarujala.com/india-news/ayodhya-case-sc-verdict-may-come-anytime-in-next-seven-working-days-things-are-closely-watched