विधायक एवं सीओ ने संयुक्त रूप से प्रत्येक पीड़ित परिवार को चार-चार लाख रूपए चेक राशि दी
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आपदा में गई जान का मुआवजा राशि प्रदान की गई। शुक्रवार को अंचल कार्यालय में एक समारोह में आपदा कोष से पीड़ित परिवार के बीच कुल 32 लाख रुपए का चेक वितरण किया गया।
इस मौके पर उपस्थित विधायक मो जफर आलम तथा सीओ धर्मदेव चौधरी ने संयुक्त रूप से पीड़ित परिवारों के बीच बारी-बारी से चेक का वितरण किया। वहीं वितरण समारोह को संबोधित करते विधायक श्री आलम ने लाभ लेने वाले पीड़ित परिवार से कहा कि यह चेक ले जाकर सीधा अपने-अपने खाते में जमा करे और दी गई 4 लाख रुपए की सहायता राशि का लाभ लें।
ये भी पढ़ें : सहरसा : विभिन्न स्थानों पर बाढ़ व बरसात के पानी में डुबने से चार मासूम की मौत
किसी बिचौलिया के चंगुल में नहीं फंसना है। अगर कोई तंग-तभा करे तो वे सीधा फोन मुझे करे। वहीं उन्होंने सीओ को सख्त निर्देश देते कहा कि दाखिल-खारिज, एलपीसी तथा रसीद वगैरह के कार्य त्वरित निपटा दें। कार्यालय में लंबित नहीं होनी चाहिए। ताकि किसी लाभुकों को कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़े।
ये भी पढ़ें : सीएम नीतीश ने पूर्णिया को दी 385 करोड़ रुपये की 473 योजनाओं की सौगात – https://www.livehindustan.com/bihar/bhagalpur/story-cm-nitish-gifts-473-schemes-worth-rs-385-crore-to-purnia-2850446.html
इधर सीओ धर्मदेव चौधरी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आये करीब 8 लाभुकों के बीच चेक का वितरण किया गया। जिसमें तिलाठी निवासी लालू देवी, धनुपरा के गोविन्द चौधरी, रंगीनिया के बीबी सुकेना तथा रोनक प्रवीण, जमुनियां के दीपक राय तथा गीता देवी, बसतपुर के पप्पू ऋषिदेव एवं सरोजा के सयरी देवी शामिल हैं।
YOU MAY ALSO LIKE : Sheikh Mohammed dedicates Pioneers Award this year to tolerance heroes – https://m.khaleejtimes.com/year-of-tolerance/2019-uae-pioneers-award-dedicated-to-year-of-tolerance-heroes-
वितरण समारोह में मुख्य रूप से अरबिंद कुशवाहा, मुकेश यादव, रघुनंदन सिंह, आरटीआई कार्यकर्ता सरोज यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
चलते-चलते ये भी देखें : द बोडी, आफिसियल ट्रेलर…