चार बच्चों को छोड़ बीबी फरार मामले में ग्रामीणों ने बैठक कर पुलिस को सौंपा ज्ञापन
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती। सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के खम्हौती गांव से चार बच्चों की मां चार बच्चों को छोड़ फरार मामले में शनिवार को पहाड़पुर बाजार में सरपंच की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक बाद ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल बख्तियारपुर थाना पहुंच इस संबंध में एक लिखित आवेदन देकर पुरे मामले से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में कहा गया है कि खम्हौती निवासी अफरोज आलम उर्फ मुन्ना ने जो पुलिस को लिखित शिकायत कर बीबी पर चार बच्चों को छोड़ बहनोई के साथ फरार होने की शिकायत की है वह सरासर गलत है।
YOU MAY ALSO LIKE : Ranveer Singh snaps up a Rs30m car – https://gulfnews.com/entertainment/bollywood/ranveer-singh-snaps-up-a-rs30m-car-1.66899610
आवेदन में कहां गया है कि लगमा निवासी मो मोईन की पुत्री निखत प्रवीण की शादी मुस्लिम रिति रिवाज से वर्ष जून 11 में की गई थी। पिता ने हैसियत के मुताबिक सारा साजो समान दिया गया था। इस बीच एक पुत्र एवं तीन पुत्री भी हुई। कुछ दिन बाद अफरोज आलम एक मोटरसाइकिल एवं बिजनेस के लिए दो लाख रूपए की मांग करने लगा।
इस बीच अफरोज चोरी छिपे दुसरी शादी कर लिया फिर पहली पत्नी को तंज तबाह करने लगा। कुछ दिन पहले अपनी पहली पत्नी के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल बच्चों को अपने पास रख लिया। इस बात की पंचायत भी हुई लेकिन वह नहीं माना तो 19 अगस्त को महिला थाना सहरसा में लिखित शिकायत की गई।
ये भी पढ़ें : भागलपुर में बाढ़ पीडि़तों ने किया SDM पर हमला, जान बचा भागे, फायरिंग भी…! https://m.jagran.com/lite/bihar/bhagalpur-flood-victims-attacked-on-sdm-at-bhagalpur-in-bihar-19642401.html
इस सब से बचने के लिए उसने जानबूझ कर एक षड्यंत्र के तहत बख्तियारपुर पुलिस से लिखित शिकायत कर बचना चाह रहा है जबकि तीन माह से निखत प्रवीण अपने मायके में माता पिता के यहां रह रही है। इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है।
चलते चलते ये भी देखें :
उपरोक्त सभी मामले नीचे लिखे लिंक पर क्लिक कर पढ़ें क्या था पुरा मामला…! ये भी पढ़ें : चार बच्चों को छोड़ बीबी हुई फरार, पति लगा रहे हैं पुलिस से गुहार