सुबह सात बजे से शुरू हो गया था मतदान, कई स्थानों के ईवीएम में आई थी खराबी

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल में चल रही है। सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान एक बजे तक 30.5 प्रतिशत होने की सूचना मिल रही है। वही डीआईजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने बख्तियारपुर थाने में बताया कि दोपहर 2:00 बजे तक 40% मतदान होने सूचना है।

सुबह सबेरे मौसम सुहाना होने के बावजूद मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह नहीं देखा गया। सबसे पहले बात करें आदर्श मतदान केंद्र हाई स्कूल सिमरी बख्तियारपुर का तो वहां पर सुबह सवेरे 10 से 15 संख्या में मतदाता मताधिकार का प्रयोग करने के लिए खड़े नजर आए इस मतदान केंद्र को आदर्श बनाया गया था लेकिन आदर्श नाम की कोई सुविधा इस मतदान केंद्र पर देखने को नहीं मिली।

ये भी पढ़ें : आज 338 मतदान केन्द्रों पर 3 लाख 23 हजार वोटर करेंगे छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

वही बात करें प्रोजेक्ट हाई स्कूल मतदान केंद्र की तो यह मतदान केंद्र महिला मतदान केंद्र के रूप में बनाया गया था जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी मतदान कराते नजर आए यहां भी मतदाताओं की संख्या कुछ ज्यादा नहीं थी। इस बार के चुनाव में मतदाताओं में उत्साह की कमी साफ नजर आई कोई ऐसा मतदान केंद्र नजर नहीं आया जहां महिलाओं एवं पुरूष मतदाताओं की लंबी लाइन देखने को मिली।

वही पुरानी बाजार, मध्य विद्यालय भौरा में भी मतदाताओं की लंबी कतार नहीं देखने को मिली यहां मतदाता आते जाते वोट गिरा के निकल रहे थे हालांकि मतदान करने के लिए कहीं भी लंबी लाइनें नजर नहीं आई। हालांकि मतदान निर्विवाद रूप से चल रही थी भीड़ यहां भी नजर नहीं आई।

ये भी पढ़ें : यूपीए-2 के मुकाबले मोदी सरकार में मुसलमानों को मिली है ज्यादा स्कॉलरशिप – https://www.jansatta.com/national/more-muslims-got-govt-scholarships-under-modi-govt-than-during-congress-led-upa-2/1196063/

वही मध्य विद्यालय चकमक्का में भी 2 मतदान केंद्र बनाए गए थे यहां भी 20, 25 की संख्या में महिला पुरुष मतदाता लाइन में खड़ी हो मतदान करने को नजर आए यहां भी लंबी लाइन नहीं दिखी। वही मध्य विद्यालय बलवाहाट में भी इक्का-दुक्का मतदाता आते थे और वोट गिरा निकल रहे थे यहां पर बुथ का जायजा लेने वीआईपी पार्टी के प्रत्याशी दिनेश निषाद देखे गए।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मतदाताओं का रुझान उनकी और है वे भारी मतों से जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए उन्होंने कहा कि उनसे किसी का कोई मुकाबला नहीं है यहां के मतदाता एकतरफा जीत दिलाएंगे उन्होंने भरोसा दिलाया।

YOU MAY ALSO LIKE : Dubai set to get a new attraction at Last Exit – https://www.khaleejtimes.com/uae/dubai/dubai-set-to-get-a-new-attraction-at-last-exit

वही बात करें मध्य विद्यालय बेला टोल की यहां भी मतदाता की लाइन नजर नहीं आई हालांकि उत्क्रमित उच्च विद्यालय एनी में महिला मतदाताओं की संख्या एक बूथ पर नजर आई वहीं बात करे पुरुष मतदाता कि तो यहां कम की संख्या में दिखे यहां भी मतदान चल रहा था सुरक्षा बल मुस्तैदी से अपना ड्यूटी निभाते नजर आए।

वही बात करें सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर कोशी नदी घाट पर नाव की व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा कराया गया था यहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कोसी नदी पार हो मतदान कर आते जाते नजर आए कई लोगों से हमने बात की तो लोगों का कहना था आज भी हम लोग विकास से कोसों दूर हैं विकास नहीं होने की वजह से ही हम लोग आज नाव से नदी पार हो मतदान करने उस पार जाते हैं अगर एक पुल कोसी नदी में बन जाती तो यह समस्या आज नहीं होती।

ये भी पढ़ें : उपचुनाव : किसके सिर सजेगा सिमरी बख्तियारपुर M.L.A का ताज

वही 1:00 बजे दोपहर तक 30% मतदान होने की सूचना के बीच जिलाधिकारी शैलजा शर्मा, डीआईजी सुरेश प्रसाद चौधरी एसपी राकेश कुमार, सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मृदुला कुमारी एसडीओ वीरेंद्र कुमार सहित चुनाव कार्य में लगाए गए कर्मों एवं पदाधिकारी मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे। अब देखने वाली बात होगी कि शाम 4:00 बजे तक होने वाले मतदान में अंतिम रूप से मतदाताओं का रुझान कितने प्रतिशत की ओर जाता है।

हां बताते चलें कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 23 हजार मतदाताओं के द्वारा शाम 4:00 बजे तक 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर देंगे 24 अक्टूबर को वोटों की गिनती के साथ सिमरी बख्तियारपुर के एमएलए का फैसला होगा। इस विधानसभा सीट से जदयू से डॉक्टर अरुण कुमार, जफर आलम आरजेडी वही वीआईपी पार्टी से दिनेश निषाद सहित तीन अन्य उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं